1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन ने ली नाकाम हमले की ज़िम्मेदारी

२५ जनवरी २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे संदेश ओसामा टू ओबामा में अल क़ायदा के सरगना बिन लादेन ने क्रिसमस के दिन अमेरिकी विमान पर नाकाम आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली है और अमेरिका पर और हमलों की धमकी दी है.

तस्वीर: AP

लादेन ने कहा है कि अगर अमेरिका इस्राएल को समर्थन देना बंद नहीं करता तो नतीजे बुरे होंगे. समाचार चैनल अल जज़ीरा ने इस टेप को प्रसारित किया है. बिन लादेन ने कहा है कि डेट्रॉयट में अमेरिकी विमान को विस्फोटकों से उड़ाए जाने की कोशिश अमेरिका पर हमले की अल क़ायदा की नीति का हिस्सा है. व्हाइट हाउस के सलाहकार डेविड एक्सेलरॉड ने कहा है कि वह इस तथ्य की पुष्टि नहीं कर पाए हैं कि इस टेप में आवाज़ बिन लादेन की ही है या नहीं. "अगर हम मान लें कि यह वही है. तो उसके संदेश में मासूम लोगों की हत्या के बारे में वही खोखली दलील दी गई है जो हमने पहले भी सुनी है. वह हत्यारा है और हम अमेरिकी जनता को बचाने के लिए बिन लादेन और अल क़ायदा के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते रहेंगे."

लेकिन अल क़द्स अल अरबी अख़बार के संपादक अब्दबारी अतवान ने ज़ोर देकर कहा है कि "यह आवाज़ और स्टाइल बिन लादेन की ही है." अतवान नब्बे के दशक में बिन लादेन का इंटरव्यू ले चुके हैं. उनका कहना है कि "बात कहने की कवितामयी शैली निश्चित तौर पर ओसामा बिन लादेन की है."

अमेरिका पर और हमलों की धमकी.तस्वीर: AP

वॉशिंगटन में आतंकी गतिविधियों पर नज़र रखने वाली स्वतंत्र संस्था इन्टेल सेंटर का भी कहना है कि यह टेप ओसामा बिन लादेन का ही लगता है.

इस टेप में डेट्रॉयट में अमेरिकी विमान को उड़ाने की कोशिश करने वाले नाइजीरियाई युवक उमर को बिन लादेन ने हीरो कहा है. साथ ही टेप में कहा गया है कि "अमेरिका तब तक शांति से रहने का सपना नहीं देख सकता जब तक हम फ़िलीस्तीन में रह रहे हैं. यह अन्याय है कि अमेरिका शांति से रहे और हमारे भाई ग़ज़ा में मुश्किलें झेलें. हम तुम पर तब तक हमले जारी रखेंगे जब तक तुम इस्राएल को समर्थन दोगे."

अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का टेप ऐसे समय आया है जब अमेरिका सहित नैटो के सदस्य देश लंदन में अफ़ग़ानिस्तान मामले पर एक सम्मेलन करने वाले हैं.

रिपोर्टःएजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें