1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन पकड़ा गया तो ग्वांतानामो की जेल में बंद होगा

१७ फ़रवरी २०११

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन और उसका प्रमुख सहयोगी आयमान अल जवाहिरी अगर पकड़े गए तो उन्हें ग्वांतानामो के अमेरिकी मिलिट्री जेल में भेजा जाएगा. सीआईए के निदेशक लियो पैनेटा ने बुधवार को कहा.

तस्वीर: AP

पैनेटा सीनेटरों के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर अल कायदा के नेताओं की गिरफ्तारी हुई तो सरकार उनके साथ क्या करेगी. पैनेटा ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद लादेन और जवाहिरी को पहले अफगानिस्तान में बगराम के सैनिक बेस पर ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें ग्वांतानामो बे भेज दिया जाएगा. पैनेटा ने सांसदों से कहा, "जाहिर है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद एक लंबी प्रक्रिया चलेगी, ऐसी संभावना है कि हम उन्हें बगराम में मिलिट्री अदालत के सामने पूछताछ के लिए पेश करेंगे और इसके बाद उन्हें वहां से ग्वांतानामों ले जाएंगे."

तस्वीर: PA/dpa

हालांकि नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने कहा कि अल कायदा के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सरकारी एजेंसियों में इस बात पर बहस छिड़ जाएगी कि इन दोनों के साथ कैसा सलूक किया जाए. अमेरिकी संसद में आतंकी नेटवर्क अल कायदा के दोनों नेताओं के भविष्य पर बहस गर्मा गई है. ज्यादातर रिपब्लिकन सांसद ग्वांतानामो की जेल को बंद करने और वहां के कैदियों पर नागरिक अपराध अदालतों में मुकदमा चलाने का विरोध कर रहे हैं.

ग्वांतानामो की जेलतस्वीर: dpa

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिणी क्यूबा के इस विवादास्पद मिलिट्री जेल को बंद करने की बात कही है लेकिन संसद में उन्हें विपक्षी सांसदों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि सीआईए प्रमुख की बातों से राष्ट्रपति ओबामा सहमत नहीं हैं और वो अब भी यही चाहते हैं कि इस जेल को बंद कर दिया जाए. ओबामा का मानना है कि ये विवादित जेल अल कायदा के लिए आतंकियों को भर्ती करने का अच्छा बहाना साबित हो रही है. कार्नी ने पत्रकारों से कहा, "राष्ट्रपति इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ग्वांतानामो की जेल बंद कर दी जाए क्योंकि हमारे सैन्य कमांडरों ने ये साफ कर दिया है कि देश की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है."

अमेरिका अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि ओसामा बिन लादेन को जिन्दा पकड़ा जा सकेगा. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ओसामा बिन लादेन और आयमान अल जवाहिरी को 11 सितंबर 2001 में अमेरिका पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही तलाश कर रही हैं. माना जाता है कि ये दोनों उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के कबायली इलाके में कहीं छिपे हुए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें