1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लापता विपक्षी नेता पर बांग्लादेश में बवाल

२२ अप्रैल २०१२

बांग्लादेश में विपक्षी नेता के लापता होने पर रविवार को देश भर में बुलाए बंद के दौरान भीड़ और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई है. बीएनपी के नेता इलियास अली पिछले पांच दिन से लापता हैं. विपक्षी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

तस्वीर: DW/S.K.Dey

रविवार को उग्र भीड़ पर पुलिस की कार्रवाई में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं इनमें चार की हालत नाजुक है. हड़ताल के दौरान उत्तरपूर्वी शहर सिलहट में हिंसा भड़क उठी. पुलिस ने यहां रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस का कहना है कि उन पर करीब 800 लोगों की भीड़ ने एक साथ हमला बोल दिया जिसके बाद उन्हें बल प्रयोग पर मजबूर होना पड़ा. सिलहट के पुलिस उपायुक्त अब्दुल्लाह अल आजाद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हमने अब तक रबर बुलेट और आंसू गैस की गोलियों के 50 राउंड फायर किए हैं लेकिन झड़पें अब भी जारी हैं."

उत्तर पश्चिमी शहर राजशाही में उपद्रव हुआ है. यहां पुलिस ने बीएनपी कार्यकर्ताओं के सड़कों पर मार्च करने के दौरान उन पर लाठी चार्ज किया. राजधानी ढाका की सड़कें सूनी हैं. दुकानें, दफ्तर और स्कूल बंद हैं. शहर भर में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए गश्त लगा रहे हैं. शहर में दो बम धमाकों की भी खबर है लेकिन इनमें कोई जख्मी नहीं हुआ है.

तस्वीर: DW/S.K.Dey

इस बीच इलियास अली का पिछले पांच दिनों से कुछ पता नहीं है. उनकी कार राजधानी ढाका के एक पॉश इलाके में पड़ी मिली. उनके ड्राइवर का भी कुछ अता पता नहीं है. विपक्षी कार्यकर्ता अली के गायब होने के पीछे सुरक्षा एजेंसियों पर उंगली उठा रहे हैं उनका कहना है कि सरकार के इशारे पर उन्हें अगवा किया गया है. सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है.

2009 में शेख हसीना के प्रधानमंत्री बनने के बाद विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के इलियास अली गायब होने वालों में सबसे हाई प्रोफाइल नेता हैं. इलियास अली बीएनपी के क्षेत्रीय प्रमुख हैं. बीएनपी ने प्रमुख सुरक्षा एजेंसी रैपिड एक्शन बटालियन पर अली को अगवा करने का आरोप लगाया है. सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए बीएनपी ने रविवार को 12 घंटे की आम हड़ताल का एलान किया. बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा, "हम विरोध प्रदर्शन जारी रखने के लिए अगले कदम का एलान करने के लिए शाम तक इंतजार करेंगे."

पुलिस दंगा निरोधक साजो सामान के साथ सड़कों पर गश्त लगा रही है. एक दिन पहले हुई हिंसा में एक आदमी की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने बीएनपी के मुख्याल को भी चार तरफ से गेरा हुआ ताकि नेता और कार्यकर्ता वहां न पहुंच सकें. रैपिड एक्शन बटालियन के निदेशक बताया कि पुलिस ने ढाका और उसके आस पास के इलाकों में कई जगह तलाशी ली है लेकिन अब तक अगवा नेता का कोई सुराग नहीं मिला है.

एनआर/एएम(डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें