1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लारा को पछाड़ ही दिया सचिन ने

१८ अक्टूबर २००८

मोहाली में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में आख़िरकार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दो सालों से 11,953 रनों का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था.

लंबे इंतज़ार के बाद दे ही दिया प्रशंसको को ये तोहफ़ातस्वीर: AP

मोहाली टेस्ट में अपनी इस पारी में सचिन टेस्ट में 12,000 रनों का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज़ हैं. मोहाली में लारा का कीर्तिमान ध्वस्त करते ही तेंदुलकर ने अपना हेलमेट उतारा, बल्ला हवा में लहराया और आसमान पर नज़रें घुमाई, ठीक वैसे ही जैसे वो अपना शतक लगाने के बाद करते हैं. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद लोगों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने भी इस ऐतिहासिक क्षण में तेंदुलकर को बधाई दी. सचिन तेंदुलकर के ताज़ा रिकॉर्ड के नज़दीक आने वाले खिलाड़ियों में रिकी पोन्टिंग सबसे आगे चल रहे हैं लेकिन आज सचिन को बधाई देने वालों में सबसे पहले रिकी पोन्टिंग ही थे.

दो दशकों से भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम की रीढ़ रहे सचिन तेंदुलकर ने ये मुक़ाम 151 टेस्ट मैचों में 246 पारियों के बाद हासिल किया है. सचिन तेंदुलकर ने 11,953 रनों के इस सफ़र में 54.02 की औसत से रन बनाए. उन्होंनें अपने टेस्ट करियर में 39 शतक और 49 अर्धशतक लगाएं है.

सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड सचिन के अपने नाम किए जाने से कई दिनों से चला आ रहा अनिश्चितता का माहौल समाप्त हो गया. उम्मीद की जा रही थी कि सचिन श्रीलंका के साथ सीरिज़ में ही लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगें लेकिन वहां उनका प्रदर्शन अच्छा नही रहा और वो तीन टेस्ट मैचों में महज़ 95 रन ही बना पाए.इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रृंखला के पहले बंगलौर टेस्ट में भी तेंदुलकर ने दूसरी पारी में टीम को हार से बचाने की ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर डालते हुए 49 रनों की शानदार पारी खेली उसके बावजूद वो इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ़ 15 रनों से चूक गए.

लंबे इंतज़ार के बाद दे ही दिया प्रशंसको को ये तोहफ़ातस्वीर: AP

ऐसे में शुक्रवार को सबकी नज़रें तेंदुलकर पर टिकी थी कि वो आज रिकॉर्ड तोड़तें है या नही लेकिन आज सचिन ने अपने प्रशंसको को निराश नही किया और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में 11 हज़ार से अधिक रन बनाने वालों में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और एलन बॉर्डर शामिल है.

सचिन मोहाली टेस्ट में 88 रन बनाकर आउट हुए हैं. सौरव गांगुली जिन्होंने 54 रन बनाए हैं अभी भी क्रीज़ पर डटे हैं.पहली पारी में भारत 5 विकेट खोकर 311 रन बना चुका है. गौतम गंभीर ने 67 और वीरेन्द्र सहवाग 35 रन बनाकर आउट हुए.बंगलौर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें