1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"लालू ने बिहार में कांग्रेस को हराया"

२९ नवम्बर २०१०

बिहार के विधानसभा चुनाव में 20 साल बाद भी हाशिए पर खड़ी कांग्रेस पार्टी का मानना है कि उनकी पार्टी अपनी वजह से नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव की वजह से हार गई. कांग्रेस इस बार के चुनाव में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाई.

तस्वीर: UNI

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, "बिहार के चुनावों में हमें लालू की वजह से बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. बिहार में कांग्रेस ने दो बार लालू यादव का समर्थन किया था, ताकि बीजेपी को सत्ता से बाहर रखा जा सके. इसी वजह से हमें हार का मुंह देखना पड़ा."

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी का करिश्मा बिहार में फेल हो गया, दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल का प्रभाव तो जरूर दिखा लेकिन आखिर में यही बात मायने रखती है कि आप वोटरों को किस तरह से पोलिंग बूथ तक ला पाते हैं.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अब बिहार में कांग्रेस को नए सिरे से तैयारी करनी होगी और इसके लिए नए नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जमीनी राजनीति पर ध्यान देने की जरूरत है.

दिग्विजय सिंह का मानना है कि बिहार के नतीजों से उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस वहां दूसरी रणनीति के साथ उतरेगी. दिग्विजय सिंह उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी हैं और वहां 2012 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें