1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लिज हर्ले को अरुण नायर से तलाक मिला

१५ जून २०११

भारतीय उद्योगपति अरुण नायर और मशहूर हॉलीवुड अदाकारा लिज हर्ले की शादी कानूनी रूप से खत्म हो गई. बुधवार को लंदन की अदालत ने दोनों को तलाक दे दिया. तलाक की वजह बने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न.

तस्वीर: AP

एक दूसरे से छुटकारा पाने के लिए तलाक की अर्जी देने वाले टेक्सटाइल कारोबारी अरुण नायर और ब्रिटिश अभिनेत्री लिज हर्ले बुधवार को भी अदालत से गैरहाजिर रहे. लेकिन तलाक उन्हें मिल गया. मार्च 2007 में जोधपुर में धूमधाम से शादी करने वाले अरुण और लिज के रिश्ते में पिछले साल दरार पड़ी.

ब्रिटेन के कुछ अखबारों में लिज हर्ले और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न की खबरें तस्वीरों को साथ छपीं. एक फोटो भी था जिसमें वॉर्न लिज को किस करते दिखाई पड़े. मीडिया की रिपोर्टों के बाद दिसबंर 2010 में लिज हर्ले ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, "रिकॉर्ड के लिए, मैं और मेरे पति अरुण नायर कुछ समय पहले अगल हो गए हैं."

रिपोर्टों के मुताबिक जुलाई 2010 में इंग्लैंड में घोड़ों की रेस के दौरान 46 साल की लिज हर्ले और 41 साल के शेन वॉर्न की मुलाकात हुई. इसके बाद से दोनों का मिलना जुलना जारी रहा. इस साल अप्रैल में लिज वॉर्न के साथ भारत भी गईं. आईपीएल के मैचों के दौरान वह वॉर्न की टीम राजस्थान रॉयल्स का उत्साह बढ़ाती भी नजर आईं.

तस्वीर: picture alliance / dpa

अरुण नायर से पहले लिज हर्ले हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ह्यू ग्रांट के साथ रहीं. लेकिन सन 2000 में दोनों का 20 साल का लंबा रिश्ता टूट गया. वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट के मैदान पर अपनी जादुई फिरकी और असीम ऊर्जा के लिए मशहूर रहने वाले शेन वॉर्न की वैवाहिक जिंदगी हिचकोले खाती रही. आए दिन रंगीनमिजाजी के चलते विवादों में रहने वाले वॉर्न और 2005 में अपनी पत्नी से अलग हुए. 2007 में माफी मांगने के बाद वॉर्न फिर पत्नी के पास लौटे. लेकिन कुछ ही महीनों बाद मीडिया में फिर एक फोटो आई, जिसमें अधखुले कपड़ों में वॉर्न 25 साल की दो मॉडलों के बीच खड़े नजर आए. इसके बाद भी अखबारों और वेबसाइटों पर वॉर्न के महिलाओं के भेजे गए चुटकीले कामुक संदेश आते रहे. नाराज पत्नी वॉर्न से फिर दूर चली गईं.

दिसंबर 2010 से अब तक वॉर्न और लिज साथ हैं. दोनों ऑस्ट्रेलिया के दूरदराज के इलाके में घर बसाने की भी सोच रहे हैं. लेकिन पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों का घर में कितने दिनों तक विवादों के तूफान से बचा रहेगा.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें