1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीग क्रिकेट पर भिड़े भारत और श्रीलंका के बोर्ड

२० जून २०११

श्रीलंका में होने वाले लीग क्रिकेट मुकाबले में ललित मोदी का नाम सामने आने के बाद बीसीसीआई और श्रीलंकाई बोर्ड में तकरार हो गया है. श्रीलंका का कहना है कि भारतीय बोर्ड गलत आधार पर फैसले कर रहा है.

तस्वीर: AP

आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका अपने देश में ट्वेन्टी 20 क्रिकेट मुकाबला आयोजित करना चाहता है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 19 जुलाई से चार अगस्त तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.

भारत ने पहले कहा था कि अगर उनके कैलेंडर पर असर नहीं पड़ता है तो उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं कि अगर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी श्रीलंका के लीग मुकाबले में खेलें. लेकिन इसी बीच मीडिया में खबर आई कि श्रीलंका के लीग मुकाबले को सिंगापुर की समरसेट एंटरटेनमेंट वेंचर्स कंपनी स्पांसर कर रही है और इस कंपनी के लिंक सीधे तौर पर ललित मोदी से जुड़े हैं. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोप में हटा दिया गया था. इसके बाद से वह भारत से बाहर रह रहे हैं.

भारत के प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ियों ने श्रीलंका में खेलने के लिए बोर्ड से इजाजत मांगी थी.

फैसला बदलवाने की कोशिश

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया कि फैसला जो भी हो, उनका टूर्नामेंट नियत समय पर ही होगा. बोर्ड का कहना है कि भारत गलत समझ रहा है कि इस आयोजन को कोई निजी कंपनी स्पांसर कर रही है. श्रीलंका क्रिकेट के सचिव निशांत रणतुंगा ने सोमवार को कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि बीसीसीआई अपना फैसला बदल ले." उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट पूरी तरह से श्रीलंका बोर्ड ही आयोजित कर रहा है और सिर्फ मार्केटिंग के अधिकार समरसेट एंटरटेनमेंट वेंचर्स को दिए गए हैं.

आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में भी टी20 शुरू करने की कोशिशतस्वीर: Fotoagentur UNI

रणतुंगा ने कहा, "टीम बनाने और टूर्नामेंट में हमारा बहुत ज्यादा कंट्रोल है. यह आईपीएल से थोड़ा अलग है." आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने इस बात से इनकार किया कि वह किसी तरह से समरसेट एंटरटेनमेंट से जुड़े हैं. उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया.

मोदी का जवाब

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "किसी भी योजना को खटाई में डालने का सबसे अच्छा तरीका है कि कह दो कि ललित मोदी इससे जुड़े हैं. यह जान कर अच्छा लगा कि सिर्फ मेरे नाम का जिक्र होने से ही उनकी रीढ़ की हड्डी में सनसनी फैल जाती है."

बीसीसीआई ने ललित मोदी पर जो आरोप लगाए हैं, उनमें 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की हेरा फेरी के आरोप हैं. वह तीन साल तक आईपीएल के कमिश्नर रहे और इन तीन सालों में आईपीएल ने बहुत तेजी से तरक्की की.

वैसे भारत और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में पहले से ही तकरार हो चुका है. इस साल आईपीएल सीजन के बीच से श्रीलंका ने अपने राष्ट्रीय खिलाड़ियों को वापस बुला लिया ताकि वे इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी कर सकें. हालांकि बाद में श्रीलंका ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा था कि वह भारत और भारतीय क्रिकेट बोर्ड से रिश्ता खराब नहीं करना चाहते हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें