1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीग में चैंपियन की पहली हार

११ दिसम्बर २०१३

इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने बायर्न म्यूनिख के विजय रथ की लगाम खींची. 2-0 की बढ़त के बावजूद चैंपियंस लीग विजेता बायर्न को मैनचेस्टर सिटी ने उसी के मैदान पर चित कर दिया.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

चैंपियंस लीग में लगातार 10 मैच जीत चुकी बायर्न म्यूनिख को आखिरकार मैनचेस्टर सिटी से अप्रत्याशित हार का सामना कर पड़ा. बार्सिलोना के बाद बायर्न आए कोच पेप गुआर्डिओला के लिए भी यह पहली हार है. पिछले हफ्ते जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में वैर्डर ब्रेमेन को 7-0 से रौंदने के बाद बायर्न के हौसले आसमान पर थे. लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने उन हौसलों को बादल बनाकर बूंद बूंद बरसने पर मजबूर कर दिया.

म्यूनिख के एलाएंस एरीना में मंगलवार रात खेले गए इस मुकाबले में बायर्न ने 11 मिनट में ही दो गोल दागकर मैच को अपनी पकड़ में ले लिया था. लेकिन इसके बाद सिटी ने जोरदार खेल दिखाया. टीम ने 28वें मिनट में पहला गोल उतारा और 58वें मिनट में मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों को निर्णायक गोल की जरूरत थी. बायर्न के दिग्गज डिफेंडर जेरोम बोआटेंग विपक्षी टीम के जेम्स मिलनर को चेक करना भूल गए. मिलनर ने इसी मौके का फायदा उठाया और सिटी के लिए मैच जिताऊ गोल ठोंक दिया.

खेल भले ही बायर्न ने बेहतर दिखाया लेकिन फुटबॉल में नतीजा तो गोल से ही तय होता है. इस लिहाज से मैनचेस्टर सिटी ने बाजी मारी. जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के कोच मानुएल पेलेग्रिनी ने कहा, "हम तो चौथे गोल के बारे में सोच रहे थे लेकिन जोखिम ये था कि डेविड सिल्वा को मैदान पर ही रखना पड़ता." आम तौर पर जीत पक्की हो जाने पर बड़ी टीमें आखिरी 20 मिनटों के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देती हैं. इससे उनके चोटिल होने की संभावनाएं कम रहती हैं.

रियाल सोलिडाड को छका गया लेवरकूजेनतस्वीर: picture-alliance/dpa

रोनाल्डो का रिकॉर्ड

वैसे बीती रात रियाल मैड्रिड के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम भी रही. कोपेनहेगन के खिलाफ उसी के मैदान पर खेलते हुए रियाल मैड्रिड ने 2-0 की जीत दर्ज की. दोनों गोल रोनाल्डो के बूटों से निकले. इसके साथ ही रोनाल्डो ने ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बना दिया. रोनाल्डो ने अब तक नौ गोल किए हैं.

मंगलवार रात खेले गए दूसरे मुकाबलों में जर्मन क्लब बायर लेवरकूजेन ने भी जीत हासिल कर अंतिम 16 में जगह पक्की की. ग्रुप ए के मुकाबले में लेवरकूजेन ने स्पेन के क्लब रियाल सोलिडाड को 1-0 से हराया. वहीं ग्रुप के सिरमौर बने मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शाख्तर डोनेस्क को 1-0 मात दी.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें