1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया का मतलब गद्दाफी और उनके बच्चे!

२३ मार्च २०११

लीबिया के तानाशाह नेता कर्नल मुअम्मर गद्दाफी ने देश को अपनी जागीर सा बना रखा है. लीबिया के सभी मुख्य राजनीतिक, आर्थिक और रक्षा संबंधी संस्थानों पर गद्दाफी के बेटों का अधिकार है. बेटे भी सुर्खियां बटोरते रहे हैं.

सैफ अल इस्लाम गद्दाफीतस्वीर: AP

लीबिया में इस्लामी कानून है लेकिन गद्दाफी के कुछ बेटे यूरोपीय और अमेरिका के जीवन शैली का आनंद लेते रहे हैं. उनकी बेटी सद्दाम हुसैन का केस लड़ चुकी हैं. एक नजर डालते हैं गद्दाफी की बच्चों पर.

मोहम्मद गद्दाफी: 41 साल के मोहम्मद लीबिया की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का नेतृत्व करते हैं. कंप्यूटर साइंटिस्ट मोहम्मद सरकारी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी के प्रमुख भी हैं. वह गद्दाफी और उनकी पहली पत्नी फातिहा की संतान हैं.

सैफ अल इस्लाम गद्दाफी: सैफ अल इस्लाम का मतलब है इस्लाम की तलवार. 39 साल के सैफ अल इस्लाम त्रिपोली, विएना और लंदन में आर्किटेक्ट और अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर चुके हैं. 1999 में उन्होंने स्वतंत्र गद्दाफी इंटरनेशनल चैरिटी एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन बनाया. सैफ कई व्यापारिक फर्मों और कंपनियों के मालिक हैं. 2006 में उन्होंने अपने पिता के शासन की आलोचना की और कुछ समय के लिए लीबिया छोड़ दिया. तब से ही पश्चिमी देश उन्हें कर्नल गद्दाफी के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं.

अल सादी गद्दाफी: 28 साल के अल सादी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हैं. वह लीबिया सेना की अकादमी से जुड़े रहे हैं और कर्नल रह चुके हैं. देश की उच्च कोटि की फोर्स की तरफ से इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले अल सादी एक शानदार फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुके हैं. 2003 में पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में इटली गए. लेकिन डोपिंग विवाद में फंसने की वजह से खेल नहीं सके. फिलहाल अल सादी गद्दाफी लीबियाई फुटबॉल संघ के अध्यक्ष हैं.

मोहम्मद गद्दाफीतस्वीर: AP

मुत्तसिम बिल्लाह गद्दाफी: 36 साल के मुत्तसिम लीबिया और मिस्र में सैन्य प्रशिक्षण ले चुके हैं. पिता के साथ झगड़ा होने के बाद वह कुछ समय के लिए मिस्र भी भागे. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें गद्दाफी ने वापस आने दिया. फिलहाल मुत्तसिम लीबिया के राष्ट्रीय गार्ड दस्ते का नेतृत्व करते हैं. पिछले कुछ सालों में लीबिया के सभी राजनीतिक और कूटनीतिक मसलों पर पिता ने मुत्तसिम पर ही भरोसा जताया है.

आयशा गद्दाफी: एशा कर्नल गद्दाफी की एक मात्र बेटी हैं. 35 साल की एशा वकील हैं. उन्होंने त्रिपोली और पेरिस में पढ़ाई की है. एशा पूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की फांसी का विरोध करने वाले वकीलों के दल में रह चुकी हैं. 2006 में उन्होंने अपने ही पिता के चेचेरे या ममेरे भाई से शादी की. फिलहाल एशा लीबिया में मानव कल्याण के संगठनों का नेतृत्व करती हैं.

हनीबाल गद्दाफी: 1977 में पैदा हुए हनीबाल लीबिया सैन्य अकादमी से पढ़े हुए हैं. वह अपनी विलासिता भरी जिंदगी और हिंसक हरकतों के लिए सुर्खियों में आते रहे हैं. 2005 में पैरिस के होटल में उन पर अपनी गर्लफ्रेंड को पीटने के आरोप भी लगे. दो साल बाद स्विटजरलैंड में घर की आया से दुर्व्यवहार करने का आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया.

अफ अल अरब गद्दाफी: इनके बारे में जानकारी बहुत कम है. रिपोर्टें कहती है कि अफ अल अरब 1979 से 1988 के बीच पैदा हुआ. वह जर्मनी के म्यूनिख शहर में पढ़ाई कर चुका है. जर्मनी में रहने के दौरान उसे कई बार पुलिस से दो चार होना पड़ा. उस पर फेरारी कार में सवार होकर कानून तोड़ने के आरोप लगे.

खमिस गद्दाफी: मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 30 साल का खमिस पश्चिमी देशों के हवाई हमले में मारा जा चुका है. रूस में सैन्य प्रशिक्षण लेने वाला खमिस सुरक्षा मामलों में अहम जिम्मेदारियां सभालता रहा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम


इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें