1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया के लोगों में लबालब गुस्सा

१९ फ़रवरी २०११

मुअम्मर गद्दाफी के सत्ता में रहते हुए चार दशक के दौरान लीबिया में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. देश के दूसरे सबसे बड़े शहर बेनगाजी में लोग सड़कों पर निकल आए और एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक 46 लोगों की मौत हो गई.

तस्वीर: picture alliance/dpa

ट्यूनीशिया और मिस्र से भड़के विद्रोह ने लीबिया को भी अपने आगोश में ले लिया. लेकिन कड़े सरकारी तंत्र और मीडिया पर नकेल की वजह से सुरक्षा बलों की कार्रावाई के बारे में ज्यादा बातें सामने नहीं आ पा रही हैं. अफ्रीकी देश लीबिया तेल का बड़ा उत्पादक है.

तस्वीर: dapd

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बेनगाजी शहर के अस्पताल सूत्रों के हवाले से कहा है कि कम से कम 46 लोग मारे गए हैं. उसका दावा है कि विरोध प्रदर्शन करने वालों को सीधे सिर, छाती या गर्दन में गोली मारी गई है. हालांकि लीबिया सरकार ने अभी तक इस बात को नहीं माना है कि किसी की मौत हुई है.

एमनेस्टी का कहना है, “मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस बात से चिंता है कि सुरक्षा बलों को निहत्थे लोगों को निशाना बनाने की इजाजत मिली हुई है.”

उसका कहना है कि लीबिया सरकार को मामले में दखल देना चाहिए और जो लोग ऐसे लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा मिलनी ही चाहिए. लीबिया के निजी समाचारपत्र कुरीना का कहना है कि बेनगाजी शहर में मारे गए 14 प्रदर्शनकारियों की जनाजे की नमाज में हजारों लोग शामिल होने आए. साथ ही कई लोग शहर की अदालत के सामने भी जमा हुए.

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह अरब राष्ट्र बहरीन, लीबिया और यमन में चल रही हिंसा को लेकर बेहद चिंतित हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

हालांकि लीबिया में राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहे हैं और ज्यादातर लोग बेनगाजी शहर में ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसी और शहर से ऐसी खबर नहीं आई है.

त्रिपोली में शांति

इससे पहले शुक्रवार सुबह मुअम्मर गद्दाफी राजधानी त्रिपोली के ग्रीन स्वायर में थोड़ी देर के लिए आए. उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए. लेकिन इस मौके पर गद्दाफी ने कुछ नहीं कहा. गद्दाफी 1969 से लीबिया के प्रमुख हैं.

चर्चा है कि लीबिया की संसद देश में कुछ बड़े बदलाव का इरादा कर रही है. इसके तहत सीनियर पदों पर कुछ नए लोगों को बिठाया जा सकता है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें