1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया के विद्रोहियों ने 10 करोड़ डॉलर का तेल बेचा

९ मई २०११

लड़ाई में कड़की दूर करने के लिए लीबिया के विद्रोहियों को एक रास्ता मिल ही गया. उन्होंने कतर की एक बैंक के जरिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का तेल बेचा है. विद्रोहियों के ऑइल एंड गैस सपोर्ट ग्रुप के एक सदस्य ने दी जानकारी.

RETRANSMISSION FOR ALTERNATIVE CROP - Libyan protesters chant slogans against Moammar Gadhafi during a demonstration in Benghazi, Libya, Sunday, May 8, 2011. Portrait, background left, is a person who died during recent uprising. (Foto:Bernat Armangue/AP/dapd)
लीबिया में संघर्ष जारीतस्वीर: dapd

मुअम्मर गद्दाफी की सेना से लड़ रहे विद्रोहियों को सबसे ज्यादा धन, खाना और दवाइयों की जरूरत है. इस कारण पश्चिमी और अरब देशों ने मदद का वादा किया. अबु धाबी में लीबिया की विपक्षी राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान एक विद्रोही ने जानकारी दी, "अब तक 10 लाख बैरल तेल 10 करोड़ डॉलर में बेचा गया है. इस पैसे का इस्तेमाल रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति के लिए किया जाएगा. लीबिया के कच्चे तेल के पैसे का भुगतान कतर के एक बैंक खाते से किया गया है."

जैसे ही विद्रोहियों ने लीबिया के पूर्वी शहरों में मुख्य तेल भंडारों को अपने नियंत्रण में लिया कतर ने तेल बेचने में मदद करने का प्रस्ताव रखा था.

विद्रोही सूत्र के मुताबिक "हमने दोहा में एक तेल और गैस सपोर्ट ग्रुप बनाया है और अब वहां हमारा ऑफिस है. कतर कच्चे तेल की मार्केटिंग करने और बेचने में हमारी मदद कर रहा है. हमारा मुख्य लक्ष्य फिलहाल दक्षिणी यूरोप है." लीबिया के राष्ट्रीय तेल निगम पर पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखा है.

इस बीच लीबिया के विद्रोही और गद्दाफी की सेना के बीच मिसराता के आसपास संघर्ष जारी है. नाटो के विमान सरकारी ठिकानों पर लगातार हमले कर रहे हैं. नाटो ने बताया कि रविवार को उसने 159 ठिकानों पर हमला किए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें