1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया में कहीं विद्रोही आगे, तो कहीं गद्दाफी

९ अप्रैल २०११

लीबिया में एक मोर्चे पर अगर गद्दाफी की सेना का दबदबा बढ़ रहा है, तो दूसरे मोर्चे पर विद्रोहियों को सफलता मिल रही है. साथ ही स्थिति हर दिन बदल रही है. किसी राजनीतिक हल के संकेत भी नहीं दिख रहे हैं.

ब्रेगा में विद्रोही सैनिकतस्वीर: picture alliance/dpa

40 दिनों से अधिक समय से चल रही खूनी लड़ाई का एक मुख्य केंद्र है देश का तीसरा सबसे बड़ा नगर मिसराता, जहां गद्दाफी समर्थक सेना ने नाकेबंदी कर रखी है. यहां पिछले 24 घंटों में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. विद्रोहियों के सूत्रों ने कहा है कि इनमें से दो बच्चे थे, जिनकी उम्र 4 साल से कम थी. विद्रोहियों का कहना है कि गद्दाफी की सेना घरों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी कर रही है. मिसराता देश के पश्चिम में विद्रोहियों का अंतिम गढ़ है.

पेट्रोल रिफाइनरी की वजह से महत्वपूर्ण नगर ब्रेगा में स्थिति बिल्कुल विपरीत है. यहां विद्रोही आगे बढ़ रहे हैं, और इस बीच वे विदेशी पत्रकारों को भी मोर्चे के नजदीक जाने की अनुमति दे रहे हैं. ब्रेगा के निकट नाटो की बमबारी मे विद्रोहियों का एक टैंक भी ध्वस्त हो गया था. इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी व 6 घायल हो गए थे. इसके अलावा 6 लोग अभी भी लापता हैं. नाटो के महासचिव आंदर्स फोग रासमुसेन ने इस घटना पर अपना गहरा अफसोस व्यक्त किया था. विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वे नाटो से माफी की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि इसका कारण बताया जाय कि कैसे यह हादसा हुआ. उनका कहना था कि ऐसा लगता है कि दोनों पक्षों के बीच संपर्क का अभाव है और नाटो को उनके टैंकों की स्थिति का पता नहीं है.

लीबिया में एक राजनीतिक हल के लिए अफ्रीकी देशों के संघ की ओर से पहल की गई है. दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जूमा के नेतृत्व में अफ्रीकी देशों के नेताओं के एक दल की आज शनिवार को माउरिटैनिया में बैठक हो रही है. इसके बाद वे त्रिपोली में गद्दाफी के साथ व बेनगाजी में विद्रोही नेताओं से मिलेंगे. उनका सबसे प्रमुख उद्देश्य है दोनों पक्षों को युद्धविराम के लिए राजी करना. यूरोपीय संघ की ओर से भी युद्धविराम के लिए कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें