1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया में हथियार के बदले कार

१ अक्टूबर २०१२

लीबिया की अंतरिम सरकार का कार्यकाल दो हफ्ते में समाप्त हो रहा है. इसके बावजूद उसने लोगों से हथियार जमा करवाने का अभियान शुरू किया है. सैकड़ों लोगों ने अपने हथियार अधिकारियों को सौंप दिए हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

एक सप्ताह पहले लीबिया सरकार ने लीबिया के तनाशाह मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ बने हथियारबंद गिरोहों को भंग करने और उन्हें निहत्था करने की घोषणा की थी. इन गिरोहों को बेनगाजी में अमेरिकी राजदूत की हत्या के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

शनिवार से लोगों ने हथियार और गोला बारूद वापस करना शुरू किया. एक किशोर टेबल पर मुट्ठी में भर कर गोलियां रखता है. लीबिया का सैन्य अधिकारी कलाशनिकोव पिस्तौल में इस्तेमाल होने वाली गोलियों को गिनता है. 21 गोलियां जिनका अब इस्तेमाल नहीं होगा. हथियारों और गोलियों को एक लिस्ट पर अच्छे से रजिस्टर किया जा रहा है.

बगल की टेबल पर एक शख्स अपनी एके-47 वापस करता है. अपने इरादे के बारे में वह कहता है, "मैं इस अभियान का हिस्सा होना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि हमारा मुल्क सुरक्षित हो, यहां शांति हो. हम नहीं चाहते कि लोगों के पास हथियार हो. दरिंदे से हमारा पीछा छूट गया है, अब हमें हथियार नहीं चाहिए."

तस्वीर: Reuters

अंतरराष्ट्रीय आकलन के अनुसार लीबिया में अभी भी आम लोगों के पास 2 लाख हथियार हैं. इनमें पिस्तौल, मशीनगन, ग्रेनेड लॉन्चर, बारूदी सुरंगें और गोलियां शामिल हैं. उनका ज्यादातर हिस्सा गद्दाफी के सुरक्षा बलों से लूटे गए हथियार भंडारों से आया है. बहुत कम हथियार लौटाए गए हैं.

लोगों ने 800 हल्के हथियारों, 200 हैंड ग्रेनेडों, 100 बारूदी सुरंगों और 20,000 गोलियों के अलावा 6 रॉकेट और एक टैंक वापस किया है. अपना हथियार वापस देने वाला एक व्यक्ति कहता है, "अब हम रोज रोज होने वाली गोलीबारी से आजिज आ गए हैं. अब इसका अंत होना चाहिए, हर किसी को अपना हथियार वापस कर देना चाहिए."

लीबिया सेना के एक प्रवक्ता ने हथियारों की वापसी पर आश्चर्य का इजहार किया है. सेना इस तरह का अभियान आने वाले हफ्तों में दुहराने की सोच रही है. अंतरिम सरकार की इस पहल को जनता का समर्थन इसलिए भी मिल रहा है कि हथियार वापस करने वाले को लॉटरी का टिकट मिलता है. पहला इनाम है दो कारें.

रिपोर्ट: पेटर श्टेफे/एमजे

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें