1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया से आधे भारतीय वापस लौटे

६ मार्च २०११

लीबिया से भारतीयों को वापस लाने के काम में तेजी का असर दिखने लगा है और अब तक आधे से ज्यादा लोग लीबिया से निकल चुके हैं. सरकार का कहना है कि 10 मार्च तक सभी भारतीयों की घर वापसी हो जाएगी.

लीबिया में जोर पकड़ती बदलाव की हवातस्वीर: picture alliance / dpa

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, " लीबिया से भारतीय लोगों को वापस लाने के काम में तेजी आई है. 26 फरवरी को भारतीयों की स्वदेश वापसी का काम शुरू हुआ जिसके बाद अब तक 9200 लोगों की लीबिया से 24 विशेष उड़ानों, जहाजों और सड़क रास्तों से वापसी हो गई है." विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में लीबिया और ट्यूनीशिया से तीन तीन विमानों में लोग भारत पहुंचे हैं.

लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी की 41 साल पुरानी सत्ता के खिलाफ बगावती भड़क उठी है. कई शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया है. सरकार विद्रोह को दबाने के लिए बल प्रयोग कर रही है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि लीबिया के विद्रोह में अब तक एक हजार लोग मारे जा चुके हैं. बिगड़ते हालात के बीच सभी देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने में जुटे हैं.

लीबिया के सेबहा एयरपोर्ट से एक 747 विमान 350 भारतीयों को मुंबई लेकर पहुंचा और दोबारा उड़ान भरने की तैयारी में है. शनिवार को ही ट्यूनीशिया से दुबई होते हुए एमीरेट्स के विमान में 220 यात्री मुंबई पहुंचे. इसके अलावा एजिप्ट एयर और फ्लाई दुबई की विमानों में 170 और 190 यात्री भारत लौटे. शुक्रवार को विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने उम्मीद जताई की 10 मार्च तक सभी भारतीयों की लीबिया से वापसी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लीबिया में रुकने का फैसला कर सकते हैं.

सभी देश अपने सैनिकों को निकालने में जुटे हैंतस्वीर: picture alliance/dpa

उधर एमवी स्कॉटिया प्रिंस जहाज मिस्र में सिकंदरिया के पोर्ट पर यात्रियों को छोड़े के बाद वापस बेनगाजी पहुंच चुका है और वहां से बाकी बचे यात्रियों को लेकर यह फिर सिकंदरिया जाएगा. उधर मिसुराता से एमवी रेड स्टार भी अपना सफर शुरू करने के लिए तैयार है. इस जहाज में 400 यात्री माल्टा पहुंचेंगे. जहां से इन्हें वापस लाने के लिए किंगफिशर और जेट एयरवेज की चार्टर्ड विमानों को भेजा गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें