1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया से घर लौटे एक हजार भारतीय

३ मार्च २०११

लीबिया में फंसे भारतीयों के लिए भेजे गए एयर इंडिया के विमानों में गुरुवार शाम कुल 1,034 भारतीय देश लाए गए. इसी के साथ कुल तीन हजार भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत आ गए हैं. उधर लीबिया में शरणार्थियों की स्थिति गंभीर.

तस्वीर: AP

गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-160 की 251 यात्रियों और 10 बच्चों वाली उड़ान भारतीय समय के हिसाब से दोपहर को दिल्ली उतरी. जबकि दूसरी फ्लाइट शाम को आई जिसमें 380 यात्री थे.

अब तक भारत कुल 3,262 नागरिकों को लीबिया से ला पाया है. गुरुवार सुबह और तीन विमान त्रिपोली भेजे गए हैं ताकि वहां बचे हुए भारतीयों को भी तुरंत लाया जा सके. आज से सरकार के निर्देश पर देश के निजी विमान सेवाओं ने भी इसमें हाथ बंटाना शुरू कर दिया है.

जेट एयरवेज अपना 170 सीटों वाला बोईंग विमान मुंबई से ट्यूनीशिया के जेरबा में भेद रहा है जहां से 1400 भारतीयों को लाया जाएगा.

किंगफिशर ने 196 की क्षमता वाली एयरबस सिकंदरिया के बोर्ग एल अरब एयरपोर्ट पर भेजी है. क्योंकि कई भारतीय लीबिया की सीमा से मिस्र में गए हैं. इससे एक दिन पहले एयर इंडिया तीन किश्तों में 1,045 भारतीय नागरिकों को हिंसाग्रस्त लीबिया से ले कर आया.

लीबिया-ट्यूनीशिया की सीमा पर शरणार्थियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ताजा आंकड़ों के हिसाब से यहां करीब एक लाख 90 हजार लोग जमा हुए हैं और उनके लिए बनाए गए शिविर पूरी तरह से भरे हुए हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें