1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया से निकले बांग्लादेशियों की मौत

६ मार्च २०११

रविवार को लीबिया से निकल रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. यह लोग लीबिया से वापस बांग्लादेश जा रहे जहाज से कूद कर ग्रीस में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.

लीबिया से निकल रहे लोगों के लिए शरणार्थी शिविरतस्वीर: dapd

तटीय सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक इयोनियन किंग नाम के जहाज में लीबिया से 1,288 बांग्लादेशी नागरिक वापस बांग्लादेश जा रहे थे. जहाज को कुछ देर के लिए ग्रीस के क्रेट द्वीप के सौदा बंदरगाह में रोका गया. इसी दौरान लगभग 50 लोगों ने छिपकर जहाज से बाहर निकलने की कोशिश की. यह लोग गैरकानूनी तरीके से ग्रीस में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे.

लोगों को संबोधित कर रहे नेता गद्दाफीतस्वीर: Libya State/AP/dapd

तटीय सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक इस तरीके से जहाज से निकल रहे तीन लोग समुद्र में डूब गए और 16 लोग लापता हो गए. अधिकारी इस वक्त जहाज के आसपास समुद्र से लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

लीबिया में विरोधी प्रदर्शनों और झड़पों के शुरू होने के बाद ग्रीस लगातार अपने जहाज लीबिया भेज रहा है और वहां फंसे विदेशी नागरिकों को निकालने में मदद कर रहा है. अब तक चीन के 15,000 नागरिकों को बाहर निकाला जा चुका है. अपने देश वापस भेजे जाने से पहले इन्हें क्रेट के एक होटल में रखा गया था.

लीबिया में हालात बिगड़ने के कुछ ही दिनों बाद इटली की सरकार ने भी यूरोप में लीबिया से आ रहे शरणार्थियों को लेकर चिंता जताई थी. ट्यूनीशिया में विरोधी प्रदर्शनों और सरकार के गिरने के बाद इटली के तटयीय शहर लांपेदूसा में 5,000 से ज्यादा शरणार्थी पहुंचे थे.

रिपोर्टः डीपीए/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें