1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीवर सिरोसिस से पीड़ित हैं अमिताभ

२४ अप्रैल २०१०

बॉलीवुड मैगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में खुलासा किया है कि वे लीवर सिरोसिस से पीड़ित हैं. कुली की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें ये बीमारी हुई.

तस्वीर: UNI

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वे शराब का सेवन नहीं करते फिर भी उन्हें लीवर सिरोसिस की बीमारी है.

28 साल पहले मनमोहन देसाई की हिन्दी फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान चाकू लगने से अमिताभ गंभीर रूप से घायल गए थे जिसके बाद उनके चहेतों ने उनके अच्छे होने के लिए ज़मीन आसमान एक कर दिया था और उन्हें ख़ून देने के लिए गए थे. उन्हें 60 बोतल ख़ून इकट्ठा कर के चढाया गया. लेकिन इससे उन्हें एक नई परेशानी हो गई.

अमिताभ अपने ब्लॉग में लिखते हैं कि उन्हें खून देने के लिए रिश्तेदार, शुभचिंतक और भी कई लोग तैयार थे. जब उन्हें ऑपरेशन के दौरान ख़ून चढाया गया तो वे इस बीमारी से संक्रमित हो गए, जो कि सामान्यतः शराबी लोगों को होती है.

67 साल के बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, "इसलिए तकनीकी तौर पर या मेडिसिन के शब्दों में कहूं तो ग़लती से मरीज़ हो गया."

2 अगस्त 1982 पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन में अमिताभ घायल हुए थे उसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था जिसके बाद वे महीनों बीमार रहे.

ख़ून देने वाले किसी एक दाता का ख़ून हिपेटाइटिस से संक्रमित था. 1982 में इसे अज्ञात हिपेटाइटिस भी कहा जाता था.

अमिताभ ने लिखा है कि आठ साल पहले किए गए टेस्ट से पता चला कि उन्हें यह बीमारी है. अब हर तीन महीने में उन्हें जांच के लिए जाना पड़ता है.

सामान्यतया लिवर सिरोसिस की बीमारी शराब की लत, हिपेटाइटिस बी और सी के कारण होती है जिसमें यकृत धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें