1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीसेस्टर के मेयर को तोहफे में बेल्ट

५ जुलाई २०१०

लंदन में भारतीय मूल के लेबर सांसद कीथ वाज ने लीसेस्टर के मेयर को तोहफे में एक बेल्ट भेजी है. पिछले हफ़्ते बच्चों के एक कार्यक्रम में मेयर की पैंट अचानक खुल कर गिर गई थी. इसीलिए उन्हें बेल्ट दी गई है.

मेयर की पैंट गिरीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

पिछले हफ्ते जब इस खबर ने सुर्खियां बटोरी तो मेयर कोलिन हॉल को माफी मांगनी पड़ी. पैंट सरक जाने के लिए उन्होंने वजन कम करने वाले खानपान को दोषी ठहराया.

अब लीसेस्टर ईस्ट के सांसद कीथ वाज़ ने हॉल को तोहफे में नई बेल्ट भेजी है और कहा है 'मुझे ये जानकर खुशी हुई है कि हॉल डायटिंग कर रहे हैं.ये ऐसा काम है जो हम सब करना चाहते हैं लेकिन हममें से किसी ने इस तरह के तमाशे की कभी कल्पना नहीं की होगी.' इसके साथ ही वाज़ ने ये भी कहा है कि उनका ये छोटा सा तोहफा हॉल को उनके कर्तव्यों को पूरा करने में मददगार साबित होगा. वाज़ हॉल को उनके बचपन से जानते हैं. बेल्ट भेजने के पीछे वाज़ की दलील है कि लोग बेवजह उनकी आलोचना कर रहे है. वाज का कहना है कि इसे बस मजाक की तरह लिया जाए.

तोहफे में बेल्टतस्वीर: picture-alliance / Bildagentur Huber /DW Montage

इस घटना के बाद हॉल की काफी आलोचना हुई. इसके जवाब में हॉल ने ट्विटर पर लिखा कि इस घटना से उन्हें वजन कम होने की जानकारी सब तक पहुंचाने का बढ़िया रास्ता मिल गया है. दरअसल 30 जून को हॉल एक लायब्रेरी में ग्लोबल एजुकेशन समर शोकेस नाम की एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेने आए थे. तभी कार्यक्रम में आए लोगों को शुक्रिया कहते वक्त अचानक उनकी पैंट में कुछ गड़बड़ी हुई. इससे पहले कि वो उसे संभाल पाते पैंट नीचे गिर गई. इत्तफाक से हॉल ने उसदिन बेल्ट भी नहीं पहनी थी. बाद में हॉल ने इस घटना के लिए लोगों से माफी मांगी

हॉल इसी साल मई में मेयर चुने गए. हॉल इन दिनों वजन कम करने के लिए एक जिम में भी जाते हैं. ऐसी भी खबरें है कि फिटनेस गुरू रोजमैरी कॉन्ले से भी उन्होंने मदद मांगी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें