1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेवरकूजन पस्त और डॉर्टमुंड ने ड्रॉ किया

१४ सितम्बर २०११

डॉर्टमुंड में इवॉन पेरिसिक ने आखिरी पलों में गोल दाग कर आर्सेनल के खिलाफ चैम्पियंस लीग के ग्रुप एफ का पहला मैच ड्रॉ करा दिया. उधर लेवरकूजन को चेल्सी के हाथों 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा है.

तस्वीर: dapd

मैच बराबर करने वाला पेरिसिक का शानदार स्ट्राइक 88वें मिनट में सामने आया जब मार्शल श्मेल्जर के फ्री किक को कीरन गिब्स आधा अधूरा ही रोक पाए. मैच के बाद डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप ने कहा, "आर्सेनल बहुत आक्रामक टीम है और हम उन्हें रोक पाने में कामयाब रहे. इस कठिन मुकाबले से हमें एक अंक मिला है. इस युवा टीम के लिए एक बड़ी कामयाबी है कि वह मैच ड्रॉ कर पाई."

तस्वीर: dapd

उधर आर्सेनल के गोलकीपर वोजसिक स्ज्जेस्नी ने कहा कि वह इस ड्रॉ को रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा, "दूसरे हाफ में हम पर बहुत दबाव था. कभी कभी वे आते हैं और आप उन्हें रोक लेते हैं. लेकिन आज मैं हरकत में नहीं आ सका. मेरा मानना है कि मेर पास कोई मौका नहीं था. शनिवार को स्वानसी के खिलाफ खेल में हमने दिखा दिया कि हम जानते हैं कि फुटबॉल कैसे खेली जाए. हम खेल में जीतना जानते हैं. आज का मुकाबला सख्त था लेकिन मुझे लगता है कि हमें खुश होना चाहिए."

तस्वीर: dapd

जिस तरह से मंगलवार का मैच ड्रॉ हुआ, उससे आर्सेनल को झटका लगा है. आर्सेनल प्रीमियर लीग के चार शुरुआती मैचों से बस चार अंक ही जुटा पाया है. वैन पेरिसी ने पांच मिनट बाद ही गोल की तरफ बढ़ते शॉट को रोके जाते देखा लेकिन आर्सेनल का डिफेंस उसके बाद कमजोर होता चला गया. आर्सेनल की तरफ से हमले बहुत हुए लेकिन डॉर्टमुंड के गोलकीपर रोमन वीडेनफेलर उनको नाकाम करते रहे. 42वें मिनट में नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने वह कोना ढूंढ लिया जहां से गेंद गोलपोस्ट में गई और वेडेनफेलर उसे रोक नहीं पाए.

तस्वीर: dapd

लेवरकूजन पर चेल्सी की जीत

लंदन में चेल्सी ने लेवरकूजन को शून्य के मुकाबले 2 गोल से हरा कर लीग की शानदार शुरुआत की है. मैच के दूसरे हाफ में फर्नांडो टॉरस की बनाई गेंद पर डेवि़ड लुइज और युआन माटा ने गोल दागा. इसके साथ ही टीम में फर्नांडो टॉरस को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म हो गया है.

तस्वीर: dapd

बायर्न लेवरकूजन पर मिली 2-0 की जीत ने चेल्सी की टीम में फर्नांडो टॉरस का रास्ता साफ कर दिया है. स्पेन में मीडिया के सामने बयान देकर अपने कोच की नाराजगी झेलने वाले टॉरस के बारे में कोच आंद्रे विया ने कहा, "अब मामला सुलझ गया है, जांच पूरी हो गयी है. हमने बात की और अब कोई मसला नहीं है. उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी."

बराबरी पर बार्सिलोना

आखिरी पलों में थिएगो सिल्वा के हेडर ने एसी मिलान का एक अंक बचा लिया जो पिछले साल के विजेता बार्सिलोना के साथ चैम्पियंस लीग में एच ग्रुप के पहले मुकाबले के लिए भिड़ा था. मैच 2-2 से ड्रॉ रहा.

नओ कैम्प की शोर मचाती भीड़  को अलेग्जेंडर पाटो ने बार्का की कमजोर रक्षापंक्ति को अपने शानदार गोल से बेनकाब किया और साथ ही लोगों के मुंह पर ताले भी जड़ दिए. मैच शुरू होने के महज 24 सेकेंड बाद हुआ यह गोल चैम्पियंस लीग के इतिहास का पांचवां सबसे जल्दी किया गया गोल है. इस गोल ने बार्का को रक्षात्मक स्थिति में ला दिया. हालांकि लियोनेल मेसी ने उसे इस हालत से उबार लिया. एसी मिलान के डिफेंडरों को छकाते हुए मेसी आगे बढ़े और गेंद पेड्रो रोड्रिग्ज के हवाले किया जिसे गोल के भीतर डालने में पेड्रो को जरा भी वक्त नहीं लगा. इसके साथ ही मैच में बार्सिलोना ने बराबरी कर ली. इसके बाद 50वें मिनट में डेविड विया ने 30 यार्ड की दूरी से फ्री किक मार कर बार्सिलोना को बढ़त दिला दी. हालांकि मैच खत्म होने से ठीक पहले थियागो के हेडर ने बार्सिलोना की इस सारी कवायद पर पानी फेर दिया और मैच ड्रॉ हो गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें