1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

लॉकडाउन तोड़ हजारों लोग जनाजे में शामिल

१८ अप्रैल २०२०

त्रिपुरा से सटे बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया में लॉकडाउन के बावजूद हजारों लोग जमा हुए. कोरोना के खतरे के बीच धार्मिक नेता के जनाजे में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी.

Bangladesch | Coronavirus: Massenbeerdigung in Bhahmanbaria
तस्वीर: Ujjal chakraborty

सरकार के निर्देशों को अनदेखा करते हुए बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले में बड़ी संख्या में लोग खिलाफत मजलिस के नेता मौलाना जुबैर अहमद अंसारी के जनाजे में शामिल हुए. डॉयचे वेले के कंटेंट पार्टनर bdnews24.com के मुताबिक शुक्रवार शाम ब्राह्मणबाड़िया के मरकस पाड़ा में मौलान जुबैर का इंतकाल हुआ.
शनिवार सुबह जामिया रहमानिया बरेला मदरसे से उनका जनाजा शुरू हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए. bdnews24.com के मुताबिक लोग ढाका सिलहट हाइवे तक पहुंच गए और इस दौरान पुलिस कुछ नहीं कर सकी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जनाजे के दौरान करीब 50,000 लोग जमा हुए.
सीनियर पुलिस अधिकारी मोहम्मद शहादत हुसैन टिटू के मुताबिक, "ब्राह्मणबाड़िया शहर के निवासियों के अलावा लोग ढाका से भी आए. हमें बिल्कुल भी आशंका नहीं थी कि इतने लोग आएंगे. जब लोग बड़ी संख्या में जुटने लगे तो हम कुछ नहीं कर पाए."
बांग्लादेश में भी कोरोना वायरस का जोखिम बहुत ज्यादा है. देश में लॉकडाउन लागू है. बिना अनुमति के किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. ब्राह्मणबाड़िया तो कोरोना संक्रमण की चपेट में पहले ही आ चुका है. बांग्लादेश में अब तक कोविड-19 के 2,144 मामले सामने आ चुके हैं. 84 लोगों की मौत हो चुकी है.
ओएसजे/आरपी (bdnews24.com)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें