लोकतंत्र उतना मजबूत जितना हम उसे बनाते हैं: जर्मन राष्ट्रपति
२४ दिसम्बर २०१८
जर्मन राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर ने जर्मनी के लोगों से आग्रह किया है कि वे मिल जुलकर समाज में मौजूद तनावों को दूर करें. अपने सालाना क्रिसमस संबोधन में उन्होंने कहा कि देश आपस में बंटना नहीं चाहिए.
विज्ञापन
साल 2018 में जर्मनी में राजनीतिक और सामाजिक असंतोष काफी बढ़ता दिखा. समाज में विभाजन के साथ साथ राजनेताओं और आम लोगों के बीच अलगाव को लेकर भी बहुत बातें हुईं. बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार भी किया.
अपने क्रिसमस संबोधन में जर्मन राष्ट्रपति श्टाइनमायर ने चर्चा और वाद विवाद में बढ़ रही कड़वाहट का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "आप जहां कहीं भी देखें- खास कर सोशल मीडिया पर- वहां आपको नफरत दिखती है, शोर है और हर दिन गुस्सा है. मुझे लगता है कि जर्मन लोग एक दूसरे से बात करने पर कम से कम समय लगा रहे हैं. और एक दूसरे को सुनने के लिए उससे भी कम समय दे रहे हैं."
राष्ट्रपति श्याइनयार ने लोगों से कहा कि वे एक दूसरे से ज्यादा बात करें, भले ही उनके विचार ना मिलते हों और भले ही इससे तकरार भी हो जाए- क्योंकि इसी से लोकतंत्र बनता है.
क्रिसमस बाजारों के बिना अधूरा है जर्मनी में क्रिसमस
जर्मनी में क्रिसमस का जश्न क्रिसमस बाजारों के बिना अधूरा कहा जा सकता है. चलिए बताते हैं कि ये बाजार किस लिए खास होते हैं.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
जर्मनी में क्रिसमस
जर्मनी के लोगों के लिए क्रिसमस साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. यह धार्मिक त्योहार होने के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक और पारिवारिक त्योहार है. इस मौके पर पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होता है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
कब होता है शुरू
जर्मनी में क्रिसमस का समय 24 दिसंबर से पहले चौथे रविवार को शुरू होता है. फर की पत्तियों की पुष्पांजलि को 4 मोमबत्तियों से सजाया जाता है और हर रविवार को एक मोमबत्ती जलाई जाती है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
दिसंबर का पहला रविवार
दिसंबर में पहला रविवार क्रिसमस बाजारों की शुरुआत का मौका भी होता है. ये भारतीय मेलों की तरह होते हैं जहां खाने पीने से लेकर स्थानीय सामान मिलता है. जर्मन विशेष रूप से पूरे वर्ष इसका इंतजार करते हैं.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
लकड़ी की झोपड़ियां
क्रिसमस बाजारों में लकड़ी की छोटी-छोटी झोपड़ियां बनाई जाती हैं. इन झोपड़ियों में तरह-तरह की दुकानें होती हैं. पूरा बाजार इसी तरह से क्रिसमस के लिए सजाया जाता है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
मिठाइयां और सजावट का सामान
क्रिसमस बाजारों में ज्यादातर पारंपरिक मिठाइयां मसलन जिंजरब्रेड, कुकीज और भुना हुआ बादाम, मल्ड वाइन जैसी बहुत कुछ चीजें मिलती हैं. साथ ही क्रिसमस से जुड़ा सजावटी सामान भी यहां मिलता है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
प्रियजनों से मुलाकात
क्रिसमस एक पारिवारिक उत्सव है. यह वह समय होता है जब लोग अपने प्रियजनों से मिलते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं. एक दूसरे को उपहार देकर और समय बिता कर लोग एक दूसरे को खुश करते हैं.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
बिखरी खूबसूरती
न केवल क्रिसमस बाजार, बल्कि शहर के बाकी हिस्सों को भी खूबसूरती से सजाया जाता है. घर और दुकानों को बड़े मन से खास इसी मौके के लिए सजाया जाता है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
चर्च और कैरल
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कई लोग चर्च जाते हैं और कैरल गाते हुए ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं. इस मौके पर वे बाइबल से क्रिसमस की कहानी भी पढ़ते हैं.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
खास होता क्रिसमस ट्री
जर्मनी के सबसे प्रसिद्ध और प्रचलित रीति-रिवाजों में से एक क्रिसमस ट्री की परंपरा है. क्रिसमस का जश्न मनाने वाले दुनिया के लगभग सभी चर्चों में और सार्वजनिक जगहों पर क्रिसमस ट्री लगाते हैं और इसे सजाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Parry
एक साधारण पकवान
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर परिवार के लोग भोजन के साथ गपशप करते हैं. परंपरागत रूप से केवल एक साधारण पकवान पकाया जाता है. कार्प मछली, बतख के मीट और घर में बने केक के साथ उत्सव अगले दिन भी जारी रहता है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
एक तारे की कहानी
पेपर स्टार या स्टार लालटेन सजावट में इस्तेमाल किए जाने वाला लोकप्रिय सामान है. इसके अलावा सितारों और बल्ब का उपयोग होता है. कहते हैं कि एक तारा था जो तीन पवित्र राजाओं को बालक यीशु के पास ले गया था.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
लोकप्रिय खिलौने
क्रिसमस बाजार में छोटे पत्थर के खिलौने भी काफी लोकप्रिय हैं. यह एक पुरानी परंपरा है. क्रिसमस के समय में बहुत से लोग क्रिसमस के पेड़ के नीचे एक छोटा सा पालना डालते हैं, जो ईसा मसीह के जन्म की कहानी दिखाता है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
देश-विदेश का सामान
बिस्कुट और सजावटी चीजों के अलावा, सर्दी के कपड़े भी बाजार में बिकते हैं. क्रिसमस बाजार देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक भी आते हैं. इस छोटी दुकान पर पाकिस्तान से आया सामान सजा है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
क्रिसमस पिरामिड
आमतौर पर हर क्रिसमस बाजार में एक क्रिसमस पिरामिड होता है जो कभी बड़ा तो कभी छोटा होता है. इस पारंपरिक सजावट के छोटे रूप को लोग क्रिसमस पर अपने घर में भी रखते हैं.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
गरम वाइन
एक चीज जिसके बिना जर्मन क्रिसमस बाजार अधूरे हैं, वह है गरम मसालेदार वाइन. यह इतनी लोकप्रिय है कि हर बाजार में इसकी कई दुकानें होती हैं. मसालों के कारण यह क्रिसमस की मिठाई जैसा स्वाद देती है और शरीर को ठंड से बचाती है.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
खुशी का पर्व
आमतौर पर क्रिसमस बाजार लोगों के लिए खुशी और उल्लास बयां करने की जगह होते हैं. हर साल लोग इसका इंतजार करते हैं क्योंकि यहां वो चीजें मिलती हैं जिन्हें आप अपने बचपन से सुनते आते हैं. कुछ चीजें तो ऐसी भी होती हैं जो सिर्फ इन्ही बाजारों में मिलती हैं.
तस्वीर: DW/K. L. Hampel
16 तस्वीरें1 | 16
जर्मन राष्ट्रपति ने कहा, "हमारा लोकतंत्र मजबूत है!" उनके मुताबिक, वे इसे हर दिन महसूस करते हैं और जर्मनी के करोड़ों लोग इसे मजबूत बनाते हैं. हर वह व्यक्ति जो स्थानीय समुदाय, संघों या फिर नगर पालिका में सक्रिय हैं, हर वह व्यक्ति जो अस्पताल और नर्सिंग होम्स में काम करता है, पुलिस या फिर फायरब्रिगेड में काम करता है, और खास कर क्रिसमस के दौरान- उन सभी का इसमें योगदान है.
जर्मन राष्ट्रपति ने जर्मन लोकतंत्र की मजबूती के साथ साथ लोगों को खबरदार भी किया, जिसे एक चेतावनी के तौर पर देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, "हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत है जितना हम उसे बनाते हैं." उनके मुताबिक, "इसका बुनियादी सिद्धांत है कि हम अपनी राय जाहिर करते हैं और हम वह कहते हैं जिस पर हमें विश्वास है."
उन्होंने कहा कि जितना जरूरी अपनी राय का बचाव करना है, उतना ही जरूरी दूसरों का सम्मान करना भी है. श्टाइनमायर ने कहा, "किसी समझौते पर पहुंचना कमजोरी का संकेत नहीं है, बल्कि यह मजबूती का संकेत है. किसी समझौते पर पहुंचने की क्षमता लोकतंत्र की रीढ़ है."
बतौर राष्ट्रपति यह श्टाइनमायर का दूसरा क्रिसमस संबोधन है. लेकिन पिछली बार के विपरीत इस बार उन्होंने अन्य देशों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, "जब समाज बंटते हैं तो क्या होता है, जब एक पक्ष अपने तर्कों को पेश किए बिना दूसरे पक्ष से बात करना ही बंद कर दे तो क्या होता है, यह हम अपने आसपास की दुनिया में देख ही रहे हैं."
जर्मन राष्ट्रपति ने "पेरिस में बेरिकेड्स जलाए जाने, अमेरिका में गहरे राजनीतिक मतभेद होने और ब्रिटेन में ब्रेक्जिट से पहले चिंता" का जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा, "हंगरी, इटली और कई दूसरी जगहों पर यूरोप की परीक्षा ली जा रही है." श्टाइनमायर के मुताबिक, यूरोप के दिल में रहने वाले जर्मन भी इन घटनाक्रमों से अछूते नहीं हैं, लेकिन उन्होंने संवाद और एकजुट रहने पर जोर दिया.