1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोकपाल समिति की बैठक आज, अन्ना हाजिर

१५ जून २०११

लोकपाल बिल मसौदा समिति की बुधवार को होने वाले बैठक में हिस्सा लेने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि वह बैठक में हिस्सा लेने को तैयार हैं क्योंकि मसले बातचीत से ही हल होंगे.

तस्वीर: dapd

पिछले दिनों कांग्रेस और नागरिक समाज के बीच लोकपाल बिल को लेकर गंभीर मतभेद उभरकर सामने आए. दोनों ने एक दूसरे पर कड़ी टिप्पणियां कीं. लेकिन बैठक में हिस्सा लेने की बात पर हजारे ने कहा कि बातचीत से ही समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इसलिए दोनों को साथ काम करने से परेशानी नहीं होनी चाहिए.

अन्ना हजारे ने कहा कि वह किसी पार्टी विशेष के साथ नहीं हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विभिन्न राजनीति पार्टियों में यही फर्क है कि कोई भ्रष्टाचार में ग्रैजुएट है तो किसी ने पीएचडी कर रखी है.

नरम पड़े अन्ना

अन्ना हजारे की मांग है कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के अधीन लाया जाए जबकि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस ने मंगलवार को भी अन्ना हजारे पर हमला जारी रखा. पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि एक व्यक्ति अपनी राय थोपने की कोशिश कर रहा है और यह अलोकतांत्रिक है. द्विवेदी ने कहा कि सारे फैसले लोकतांत्रिक तरीके से लिए जाएंगे और सभी को राष्ट्रहित में मिलकर काम करना चाहिए.

बुधवार को अन्ना हजारे का जन्मदिन है. 74 साल के हो रहे हजारे ने कहा, "हमें लगता है कि सरकार ने हमारी कुछ मांगें मान ली हैं लेकिन अब भी बहुत कुछ करना बाकी है. लेकिन अभी 30 जून तक का वक्त है."

लोकपाल मसौदा समिति की पिछली बैठक 30 मई को हुई थी. लेकिन इस बीच हालात काफी बदल चुके हैं. बाबा रामदेव के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन ने नागरिक समाज और सरकार के बीच दरार को बढ़ा दिया है. एक वक्त तो अन्ना हजारे और नागरिक समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने समिति की बैठक का बहिष्कार करने ही धमकी दे डाली थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें