1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोकसभा में लोकपाल पास, संवैधानिक दर्जा नहीं

२७ दिसम्बर २०११

भारतीय संसद के निचले सदन यानी लोकसभा ने लोकपाल बिल को पास कर दिया है. लेकिन सरकार को उस वक्त भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वह इसे संवैधानिक दर्जा नहीं दिला पाई.

तस्वीर: UNI

लगभग 10 घंटों की भारी मशक्कत के बाद इस बिल को पास कराया जा सका. इस दौरान विपक्ष ने तीखे बयान दिए और कुछ ने वॉक आउट कर दिया.अब इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां सरकार के पास जरूरी आंकड़े नहीं हैं.

दिन की शुरुआत के साथ ही संसद में विधेयक को लेकर अजीब सी स्थिति बन गई, जब कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने भी विपक्ष का साथ देना शुरू कर दिया और विधेयक की गलतियां निकालने लगे. बाद में समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने संसद से वॉक आउट कर दिया. ये दोनों उत्तर प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां हैं और प्रदेश में दो महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं.

विपक्ष ने बिल में जो संशोधन के प्रस्ताव रखे थे, वो गिर गए. विधेयक के अलग अलग बिंदुओं पर संसद में वोटिंग होती रही और बिल पास करने की पूरी प्रक्रिया में अच्छा खासा वक्त लगा. इस दौरान लोकसभा की स्पीकर मीरा कुमार बार बार सांसदों को समझाती दिखीं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

लोकसभा के नेता प्रणब मुखर्जी ने कहा कि यह अहम मुद्दा है और पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है, इसलिए इस बिल को पास कराना चाहिए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सांसदों से अपील की कि वे पार्टी लाइन से उठ कर इस बिल को पास कराएं.

लोकसभा में पास होने के बाद अब यह बिल राज्यसभा जाएगा, जहां सरकार के पास जरूरी सांसद नहीं हैं. वहां उसे फजीहत का सामना करना पड़ सकता है.

उधर, मुंबई में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें तेज बुखार हो गया है और लोग उनसे अनशन तोड़ देने की अपील कर रहे हैं. लेकिन फिर भी अन्ना अड़े हैं.अन्ना हजारे का अनशन तीन दिन चलने वाला है. इन्हीं तीन दिनों में भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र भी चलता रहेगा और विधेयक को पास कराने की कोशिश की जाएगी.

रिपोर्टः पीटीआई, एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें