1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोथार मैथ्यूज बुल्गारिया की फुटबॉल टीम के कोच बने

२२ सितम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉलर ग्रेट लोथार मैथ्यूज को बुल्गारिया की राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया है. बुल्गारियाई फुटबॉल यूनियन बीएफयू ने मंगलवार को इसका एलान किया. मैथ्यूज अगले कुछ दिनों में करार पर दस्तखत करेंगे.

बनेंगे बुल्गारिया के कोचतस्वीर: dw-tv

बीएफयू के अध्यक्ष बोरिस्लाव मिहायलोव ने एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसका एलान किया. मिहायलोव ने मैथ्यूज को कोच बनने के लिए दी जाने वाली फीस के बारे में कुछ नहीं बताया. लेकिन इतना जरूर कहा कि करार एक साल के लिए होगा, जिसे बाद में दो साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

मैथ्यूज इससे पहले जून 2009 तक इस्राएली फुटबॉल क्लब मकाबी नेतान्या के मैनेजर पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वह स्टानीमीर स्टोइलोव की जगह लेंगे, जिन्होंने यूरोकप 2012 के क्वालिफाइंग मैच में बुल्गारिया के हारने के बाद इस्तीफा दे दिया. बुल्गारिया को मोन्टेनेग्रो ने हराया. 8 अक्टूबर को कार्डिफ में बुल्गारिया का अगला मैच है और तब टीम के कोच 49 वर्षीय मैथ्यूज होंगे.

निजी जिंदगी में विवाद के चलते रहे सुर्खियों मेंतस्वीर: AP

एकीकरण से पहले पश्चिम जर्मनी की राष्ट्रीय टीम ने मैथ्यूज की कप्तानी में 1990 का फुटबॉल वर्ल्ड कप भी जीता था. 1991 में मैथ्यूज को फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला और वह इसे हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. फुटबॉल खिलाड़ी के रुप में अपनी पारी खत्म करने के बाद इस पूर्व मिडफील्डर ने पार्टीजन बेलग्रेड, हंगरी की नेशनल टीम और रेड बुल साल्जबुर्ग की टीमों में कोच पद का जिम्मा संभाला है.

कुछ दिन पहले मैथ्यूज ने कहा था कि वह इंगलैंड में अपने लिए काम की तलाश कर रहे हैं. उस वक्त उन्होंने अपनी बीवी को तलाक देने की भी बात कही थी. मैथ्यूज ने कहा था कि वह अपना नाम अखबार में खेल के पन्नों पर देखना चाहते हैं गॉसिप या सेलिब्रिटिज के पन्नों पर नहीं. मैथ्यूज का नाम उस समय अखबारों में खूब छपा जब उनकी बीवी लिलियाना ने खुलेआम उनके साथ बेवफाई की. वर्ल्ड कप के दौरान मैथ्यूज ने कैमरून की टीम को कोचिंग देने ख्वाहिश जताई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें