1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लौट आओ सुषमा और अरुणः चिदंबरम

२५ जनवरी २०११

भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बीजेपी नेताओं अरुण जेटली और सुषमा स्वराज से अपील की है कि वे लड़ाई का रास्ता छोड़कर दिल्ली लौट आएं. दोनों नेताओं को जम्मू कश्मीर सरकार ने पंजाब भेज दिया जहां बड़ी रैली की तैयारी है.

तस्वीर: APImages

गृह मंत्री ने कहा, "मैं अरुण जेटली और सुषमा स्वराज से दरख्वास्त करता हूं कि वे लड़ाई का रास्ता छोड़कर दिल्ली आ जाएं और यहां गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लें."

तस्वीर: UNI

दोनों बीजेपी नेताओं को जम्मू कश्मीर सरकार के अधिकारी सोमवार देर शाम पंजाब के माधोपुर छोड़ गए. अब वहां बीजेपी की एक बड़ी रैली की तैयारी हो रही है. उधर सुषमा स्वराज ने कहा है कि वे पीछे नहीं हटेंगे और दोबारा जम्मू जाएंगे.

सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "हम सत्याग्रह के लिए नहीं आए. हम तिरंगा यात्रा के लिए आए हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे. कुछ भी हो जाए, हम जम्मू और कश्मीर में घुसेंगे."

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता माधोपुर पहुंच रहे हैं जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें संबोधित करेंगे. उसके बाद वे लोग लखनपुर के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसने की कोशिश करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर के लाल चौक पर गणतंत्र दिवस को तिरंगा फहराना चाहती है. राज्य सरकार का कहना है कि इससे माहौल में तनाव पैदा हो सकता है इसलिए ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें