1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जब अदालत की सुरक्षा भी जान बचा ना सके

५ मार्च २०२१

राजस्थान के दौसा में अपनी पसंद के लड़के के साथ रह रही लड़की की उसके पिता ने ही हत्या कर दी. हाई कोर्ट ने पुलिस को दोनों प्रेमियों को सुरक्षा देने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

India: Women protest against violence Women wear blindfold and apply red color during a demonstration to protest agains
तस्वीर: imago images/Pacific Press Agency

यह अपने आप में चिंताजनक है कि भारत के कई हिस्सों में आज भी ऐसी रूढ़िवादी सोच जिंदा है जो लोगों से अपनी ही बेटियों की हत्या करवाती है. लेकिन जब इसमें पुलिस जैसी संस्थाओं की मिली-भगत भी जुड़ जाती है, तो स्थिति और ज्यादा चिंताजनक हो जाती है. राजस्थान के दौसा में कुछ ऐसा ही हुआ है. शंकर लाल सैनी ने बुधवार 3 मार्च को खुद जा कर पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने हाथों से ही अपनी 18 साल की बेटी पिंकी का गला घोंट दिया.

उनकी समझ के मुताबिक उनकी बेटी का गुनाह यह था कि उसने उसके परिवार द्वारा कराई गई उसकी शादी को मंजूर नहीं किया और अपने दलित प्रेमी के साथ रहने चली गई. लेकिन पिंकी और उनके प्रेमी रोशन महावर के वकीलों की मानें तो यह त्रासदी यहीं तक सीमित नहीं है. रोशन और उनके वकीलों का आरोप है कि पिंकी की हत्या पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई.

दोनों प्रेमियों को राजस्थान हाई कोर्ट ने साथ रहने की अनुमति दी थी और पुलिस को उनकी सुरक्षा करने का आदेश दिया था. रोशन के परिवार ने इस मामले में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें उन्होंने दावा किया है कि वो और पिंकी रोशन के घर पर थे जब पिंकी के पिता उनके परिवार के कई सदस्यों और 15-20 दूसरे लोगों के साथ आए, रोशन के परिवार वालों को जाति सूचक अपशब्द कहे, उनके घर में तोड़फोड़ की, 1. 25 लाख रुपए भी लूटे और पिंकी को जबरदस्ती ले गए.

भारत के कई हिस्सों में रूढ़िवादी सोच के शिकार परिवार खुद अपनी बेटियों को मार देते हैं.तस्वीर: Amarjeet Kumar Singh/SOPA/ZUMA/picture-alliance

पुलिस को चेताया था

रोशन ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को बताया कि पिंकी के परिवार ने कई बार उन दोनों को जान से मार देने की धमकी दी थी. उनका कहना है कि पिंकी का परिवार उनसे पूछता था कि कोली जाति से होने के बावजूद रोशन ने उनकी माली जाति (ओबीसी) के परिवार की लड़की के बारे में सपने देखने की भी हिम्मत कैसे की. रोशन ने बताया कि उन्हें पहले से डर था कि पिंकी का परिवार उसकी हत्या कर देगा और जब वो लोग पिंकी को जबरन ले गए तब उन्होंने पुलिस को इस बारे में चेताया था.

लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और कहा कि पिंकी का परिवार ही तो है जो उसे ले गया है. पुलिस ने उन्हें यह भी कहा कि वो पिंकी को अगली सुनवाई के दिन अदालत में ले आएंगे. पुलिस ने कहा है कि वो पिंकी को ढूंढ ही रहे थे तब तक उनके पिता ने पुलिस स्टेशन में आकर कबूला कि उन्होंने उसकी हत्या कर दी है. पुलिस इसके बाद उनके घर गई जहां से पिंकी का शव बरामद किया गया.

पुलिस पर आरोप

रोशन सवाल उठा रहे हैं कि पिंकी अगर दौसा में ही अपने माता-पिता के घर पर थी, तो पुलिस कैसे तीन दिनों तक उन्हें ढूंढ नहीं पाई और कैसे अंत में उसी के घर से उसकी लाश मिली? दौसा के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने रोशन के आरोपों का खंडन किया है. दौसा के सर्किल अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी की अदालत ने रोशन और पिंकी को सुरक्षा देने का आदेश दिया था.

उन्होंने कहा कि अदालत का आदेश आधिकारिक तरीके से पुलिस तक पहुंचा ही नहीं था. रोशन का कहना है कि अब उन्हें भी जान से मार दिए जाने का खतरा है. राजस्थान के ऐक्टिविस्ट और मानवाधिकार संगठन रोशन की हिफाजत सुनिश्चित करने और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें