1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अर्जुन सिंह का निधन

४ मार्च २०११

शुक्रवार शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.

तस्वीर: AP

उन्हें छाती में दर्द और न्यूरॉलॉजिकल समस्या के कारण एम्स अस्पताल से भर्ती किया गया था. शुक्रवार शाम को उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और फिर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

अर्जुन सिंह दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे. इससे पहले नरसिंहा राव की सरकार में भी अर्जुन सिंह कैबिनेट में शामिल रहे. अर्जुन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नजदीकी लोगों में शामिल थे.

गांधी परिवार के खास माने जाने वाले अर्जुन सिंह राजीव गांधी के समय कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और आतंकवाद के दौर में उन्होंने पंजाब के गवर्नर पद को संभाला. राजीव-लोंगोवाल समझौते में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.

शुक्रवार को ही अर्जुन सिंह को कांग्रेस कार्यसमिति से हटाया गया हालांकि उसकी बैठकों में स्थाई रूप से आमंत्रित होने वाले नेता वह बने रहते. अर्जुन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी सरोज देवी, दो बेटे और एक बेटी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादन एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें