1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वरुण को मिला 14वां चांद

१६ जुलाई २०१३

कौतूहल से भरी आकाशगंगा के रहस्यमयी ग्रह वरुण यानी नेप्च्यून में नया चांद होने का पता चला है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि हबल टेलीस्कोप ने इस चांद को खोजा है.

तस्वीर: Fotolia/miket

अनुमान लगाया गया है कि इस चांद का व्यास कोई 20 किलोमीटर है और यह करीब एक लाख किलोमीटर की दूरी से वरुण ग्रह का चक्कर लगा रहा है. रहस्यों से भरे इस ग्रह का यह 14वां चांद है.

कैलीफोर्निया में माउंटेन व्यू की सेटी इंस्टीट्यूट के खगोलविज्ञानी मार्क शोवाल्टर का कहना है कि उन्होंने जब आकाशगंगा की गहराई से पड़ताल करनी शुरू की, तो उन्हें इस चांद की छवि मिली. वह प्रतिष्ठित हबल टेलीस्कोप पर काम करते हैं.

उनका कहना है, "हम काफी समय से डाटा खंगाल रहे थे, जिसके बाद मैंने कहा कि चलो, कुछ और गहराई में झांकते हैं. मैंने अपना प्रोग्राम बदला और सिर्फ बाहरी छल्ले पर रुकने की बजाय मैंने उससे परे डाटा जमा करना शुरू किया. इस दौरान मैं घंटे भर अपने कंप्यूटर से दूर रहा और इसे अपना काम करने दिया. जब मैं लौटा और छवि देखी, तो यह बिंदी दिखाई दी, जो नहीं होनी चाहिए थी."

14 चांदों का स्वामी वरुणतस्वीर: imago/blickwinkel

वरुण से जुड़े दूसरे दस्तावेजों और आंकड़ों की बारीकी से पड़ताल के बाद यह निश्चित किया गया कि यह उसका एक उपग्रह यानी चांद है. शोवाल्टर अपने साथियों के साथ इसका नाम तलाश रहे हैं, जिसे अंतरराष्ट्रीय खगोलविज्ञानी संघ को दिया जाएगा. नाम की पुष्टि यही संगठन करता है.

शोवाल्टर का कहना है, "मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता. सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि यह रोमन और ग्रीक मान्यताओं पर आधारित होगा और इसका संबंध इस ग्रह से होगा. वरुण ग्रह को सागरों का देवता माना जाता है."

वरुण का पता लगने के कुछ ही समय बाद 1846 में इसके सबसे बड़े चांद ट्रिटॉन का पता लगा. नेराइड नेप्च्यून का तीसरा बड़ा चांद है, जिसके बारे में वैज्ञानिकों ने 1949 में खुलासा किया.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वोयेजर 2 अंतरिक्षयान ने वरुण के दूसरे सबसे बड़े चांद प्रोटियुस और पांच छोटे चांदों नायाद, थालासा, डेस्पीना, गालाटिया और लारिसा का पता लगाया.

जमीन पर स्थित टेलीस्कोपों से हालिमेडे, लाओमेडिया, साओ और नेस्टर नाम के चांदों का पता 2002 में लगा. एक और चांद सामाथे का पता 2003 में लगाया गया.

नए खोजे गए चांद को फिलहाल एस/2004 एन1 कहा जा रहा है और यह लारिसा और प्रोटियुस के बीच है. यह करीब 23 घंटे में वरुण का एक चक्कर लगा रहा है.

एजेए/ओएस (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें