1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वरुण गांधी से रासुका हटी

१४ मई २००९

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने बीजेपी के नेता वरुण गांधी से रासुका हटा ली है. उत्तर प्रदेश की सलाहकार समिति पहले ही वरुण के ऊपर लगाई गई रासुका को अवैध करार दे चुकी थी.

कथित मुस्लिम विरोधी भाषण से विवादों में हैं वरुणतस्वीर: UNI

वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी मुहिम के दौरान पीलीभीत में एक सभा में मुस्लिम विरोधी भाषण दिया था. वरुण गांधी को इस सिलसिले में मार्च में कुछ दिन जेल में भी रखा गया था.

पिछले हफ़्ते उत्तर प्रदेश सलाहकार बोर्ड ने भी वरुण गांधी पर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) हटाने का सुझाव दिया था. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने सलाहकार बोर्ड पर वरुण गांधी के ख़िलाफ़ जुटाए गए सबूतो को नकारने का आरोप लगाया था.

इससे पहले वरुण गांधी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अपने ऊपर लगे रासुका को हटाने के लिए याचिक दायर की थी और इसके लिए उन्होंने यूपी सलाहकार बोर्ड के सुझावों को भी सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया था. सलाहकार बोर्ड ने अपने सुझाव में लिखा था, "याचिकाकर्ता के ख़िलाफ़ उसे रासुका के तहत रखने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है". बोर्ड ने इसी सुझाव के साथ उत्तर प्रदेश सरकार को वरुण पर लगे रासुका को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए थे.


रिपोर्ट: पीटीआई/पी चौधरी

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें