1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के अंपायर घोषित

२ फ़रवरी २०११

स्टीव डेविस और कुमार धर्मसेना भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच में अंपायरिंग करेंगे. यह मैच 19 फरवरी को ढाका में होगा. आईसीसी ने वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों के अंपायरों के नाम घोषित कर दिया.

ज्यादातर मैचों में आईसीसी के इलीट पैनेल के अंपायरों को रखा गया है. पहले मैच में बिली डॉक्ट्रोव और असद रऊफ को तीसरा और चौथा अंपायर रखा गया है, जबकि मैच रेफरी भी इलीट पैनेल के रंजन मदुगले होंगे.

58 साल के स्टीव डेविस ने 95 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है. अगर सब कुछ तय कार्यक्रम से होता रहा, तो नौ मार्च को जब वह भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच में अंपायरिंग के लिए उतरेंगे, तो यह उनका 100वां वनडे मैच होगा.

दूसरी तरफ धर्मसेना ने अब तक 19 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है. 39 साल के धर्मसेना 2004 तक श्रीलंका के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से जुड़े रहे और 1996 में विश्वविजेता टीम के सदस्य भी रहे.

इन दोनों के अलावा अलीम दार, मारियस एरासमुस, इयान गोल्ड, डेरिल हार्पर, टोनी हिल, अशोका डिसिल्वा, साइमन टॉफेल, रॉड टकर भी अंपायरिंग करेंगे. ये सभी आईसीसी के इलीट पैनेल के अंपायर हैं. इनके अलावा रिचर्ड केटेलबोरो, नीगेल लांग, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड, अमीष साहेबा और शाहवीर तारापुर को भी वर्ल्ड कप के अंपायरिंग पैनेल में रखा गया है.

मैच रेफरी के तौर पर रंजन मदुगले के अलावा क्रिस ब्रोड, जेफ क्रो, रोशन महानामा और एंडी पाइक्रोफ्ट के नाम हैं. नॉक आउट दौर के अंपायरों का एलान बाद में किया जाएगा और आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक बीच में अंपायर बदले भी जा सकते हैं.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें