वर्ल्ड कप के दौरान बियर ने बढ़ाई जर्मनी की आय
२० अगस्त २०१०शुक्रवार को मंत्रालय ने अपनी महीनावार रिपोर्ट जारी की. इसमें कहा गया है कि जुलाई के महीने में बियर से मिलने वाला टैक्स पिछले साल की जुलाई के मुकाबले 9.1 पर्सेंट ज्यादा रहा. हालांकि साल के पहले सात महीनों के लिहाज से देखा जाए तो बियर की बिक्री घटने का ट्रेंड अब भी जारी है.
पिछले कुछ समय से जर्मनी में बियर की बिक्री घट रही है. 2010 में जनवरी से जुलाई के दौरान बियर की बिक्री से मिला टैक्स पिछले साल के इन्हीं महीनों के मुकाबले 1.5 फीसदी कम रहा.
इस साल फुटबॉल वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में 11 जून से 11 जुलाई के बीच खेला गया. दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इस खेल में जर्मनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. वह खेल के आखिरी सप्ताहांत तक मुकाबले में बनी रही. क्वॉर्टर फाइनल में उसे स्पेन ने हरा दिया. लेकिन तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में उसने उरुग्वे को हरा दिया. इस तरह जर्मनी तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा. जर्मनी के दर्शकों ने अपनी टीम के मैचों का खूब लुत्फ लिया और इस दौरान बियर की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उ भट्टाचार्य