1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के बाद संन्यास नहीं लेंगे पोंटिंग

२३ मार्च २०११

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनका फिलहाल क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. एक दिन पहले ही उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की खबरें आईं जिसके बाद पोंटिंग के संन्यास के कयास लगाए जाने लगे.

पोंटिंग की कप्तानी पर सवालतस्वीर: UNI

36 साल के रिकी पोंटिंग पिछले कुछ समय से काफी दबाव में हैं. एशेज में टीम की हार के बाद तो उनकी हालत खस्ता चल रही है. वर्ल्ड कप के दौरान भी कई विवादों से उनका सामना हो चुका है. बुधवार को ब्रिटिश अखबार डेली मेल ने खबर दी कि पोंटिंग वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की योजना बना रहे हैं.

लेकिन पोंटिंग का कहना है कि संन्यास की बात उनके दिमाग में भी नहीं आई है. उन्होंने कहा, "मेरे संन्यास लेने के बारे में कुछ खबरें लिखी गई हैं. लेकिन वे बिल्कुल गलत हैं. इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने के बारे में तो मुझे ख्याल भी नहीं आया. मैं हमेशा की तरह इस वक्त भी क्रिकेट का पूरा मजा ले रहा हूं. आपने जो कुछ भी पढ़ा है उसकी ज्यादा परवाह न करें."

रिकी पोंटिंग पिछले नौ साल से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं और उन्होंने टीम को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. लेकिन अब न उनका बल्ला चल रहा है, न कप्तानी. वह तीन बार एशेज हारने वाले ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र कप्तान बन चुके हैं.

इस वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वह बतौर बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए हैं और विवादों की वजह से नाम भी खराब हुआ. ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से खबर दी कि टीम मैनेजमेंट उनसे कप्तानी छीनने पर विचार कर रहा है.

पोंटिंग का कहना है कि अगर उन्हें कप्तानी से हटाया जाता है तो यह उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा, "मेरी दिलचस्पी वनडे या टेस्ट क्रिकेट खेलने में हैं और अगर मुझे माइकल क्लार्क के लिए कप्तानी छोड़ने को कहा जाता है तो यह कोई मुद्दा ही नहीं है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें