1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के भड़काऊ गीत पर श्रीलंका में रोक

२३ फ़रवरी २०११

पिछले वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को चिड़िया का चुग्गा साबित करने और न्यूजीलैंड के जबड़े तोड़ने का दावा करने वाले वर्ल्ड कप गीत पर श्रीलंका सरकार ने रोक लगा दी है. खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए बना था गीत.

तस्वीर: AP

गीत में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान चिड़ियों का चुग्गा साबित होंगे. इसी तरह न्यूजीलैंड की टीम के जबड़े तोड़ने के भी दावे हैं. खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए बनाया गया गीत श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को अपमानजनक लगा और उन्होंने इस गीत को प्रतिबंधित करने का आदेश दे दिया. राष्ट्रपति के एक करीबी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सिंहली और तमिल भाषा में बने इस गीत को सुना और उसके बाद इसे श्रीलंकाई रेडियो और टीवी चैनलों पर इस गीत के बजाने पर प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया. राष्ट्रपति ने खेल संगठनों को इस तरह के 'अपमानजनक' शब्दों के इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है.

तस्वीर: AP

राष्ट्रपति ने इस बात पर अफसोस जताया है कि क्यों इस गाने पर पहले ही पाबंदी नहीं लगा दी गई. इस अधिकारी ने बताया,"राष्ट्रपति ने माना कि ये गीत अच्छा नहीं है. वो चाहते हैं कि खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए गीत बनाए जाएं लेकिन दूसरे देशों का अपमान करने के लिए नहीं." राजपक्षे ने श्रीलंका और कनाडा के बीच रविवार को हुए मैच के दौरान इस गाने की एक विडियो क्लिप देखी. श्रीलंका ने ये मैच 210 रनों से जीत लिया.

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि ये गाना एक निजी कंपनी ने तैयार करवाया था जो राष्ट्रीय टीम को स्पांसर कर रही है. कई निजी रेडियो और टीवी चैनलों ने भी माना था कि ये गीत बुरा है और इसका प्रसारण बंद कर दिया था. श्रीलंका इस बार के वर्ल्ड कप की भारत और बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहा है. वहां मैच देखने वालों पर स्टेडियम में पहले से ही संगीत और इश्तिहार ले जाने पर पाबंदी है. कड़ी आलोचना के बाद पुलिस ने लोगों को स्टेडियम में इश्तिहार, बैनर और पोस्टर जाने के मामले में थोड़ी छूट दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें