1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान आज

१७ जनवरी २०११

वर्ल्ड कप के लिए 15 भारतीय क्रिकेटरों का एलान आज होना है. कोई हैरानी वाली बात तो नहीं क्योंकि 30 नाम पहले से ही तय हैं. बस देखना है कि बोर्ड इनमें से कौन से आधे खिलाड़ियों को हटाता है.

सबसे बड़ा सस्पेंस मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर है, जिन्हें शनिवार को चोट लग गई है, जिसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका का दौरा बीच में ही छोड़ चुके हैं. उन्हें जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और उन्हें एहतियात के तौर पर दौरे से हटा लिया गया है.

हालांकि संकेत ऐसे मिले हैं कि उनकी चोट बहुत खतरनाक नहीं है और वह लगातार छठा वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे. वर्ल्ड कप की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. लेकिन खुदा न खास्ता अगर सचिन तेंदुलकर फिट नहीं घोषित किए गए, तो उनकी जगह मुरली कार्तिक को टीम इंडिया की जर्सी मिलेगी.

तस्वीर: AP

भारत के लिए ओपनिंग का जिम्मा दिल्ली की जोड़ी वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पर होगी. हालांकि फिलहाल ये दोनों ही बल्लेबाज टीम में नहीं हैं और उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए आराम दिया गया है. सचिन के बाहर होने के बाद स्थिति यह हो गई है कि टीम में कोई भी सलामी बल्लेबाज ऐसा नहीं है, जिसे वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग करनी हो.

जहां तक मध्य क्रम का सवाल है, युवराज सिंह को जरूर मौका मिल जाएगा, जिन्होंने ऐन मौके पर दक्षिण अफ्रीका में 53 रन बना कर भारत की जीत का रास्ता आसान किया. उनके अलावा तीन युवा खिलाड़ियों सुरेश रैना, रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी जगह पक्की दिख रही है.

समझा जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किसी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे खोल सकता है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने इस पर पानी फेर दिया है. उनका कहना है कि सिर्फ एक अच्छे प्रदर्शन से टीम में जगह नहीं बनती है. धोनी का कहना है कि वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों के नाम पर ही चर्चा की जरूरत पड़ेगी.

तस्वीर: AP

जहां तक गेंदबाजों का सवाल है, भारत के पास ज्यादा विकल्प ही नहीं हैं. निश्चित तौर पर जहीर खान को गेंदबाजी की शुरुआत करनी है और उनके अलावा मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा, एस श्रीसंत और इशांत शर्मा में से बाकी के गेंदबाज चुने जाएंगे. हरभजन सिंह फिरकी की अगुवाई करेंगे, जबकि अमित मिश्रा, पीयूष चावला और प्रज्ञान ओझा को भी मौका मिल सकता है.

भारत में कपिल देव के बाद से ही हरफनमौला खिलाड़ी की कमी खली है और सेलेक्टरों के लिए रवींद्र जडेजा के नाम पर दांव खेलना भारी पड़ सकता है. हालांकि यूसुफ पठान को भी संभावितों में रखा गया है.

विकेट कीपर के तौर पर कप्तान धोनी खुद मौजूद हैं. लेकिन फिर भी रिजर्व कीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और ऋद्धिमान साहा को रखा गया है. पूरे 30 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैः

महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, एस श्रीसंत, मुनाफ पटेल, इशांत शर्मा, विनय कुमार, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, राहाने, सौरव तिवारी, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, चेतेश्वर पुजारा, प्रज्ञान ओझा और प्रवीण कुमार.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें