1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप: मच्छर मार रहा है बांग्लादेश

१५ फ़रवरी २०११

क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश में मच्छरों को खत्म करने की मुहिम जोरों से चल रही है. वर्ल्ड कप में किसी खिलाड़ी या दर्शक को मच्छरों से परेशानी न हो इसलिए स्टेडियम के आस पास गंदगी दूर करने के लिए अभियान जारी है.

तस्वीर: AP

स्वास्थ्य प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल नसीरुद्दीन ने बताया कि ढाका सिटी कॉर्पोरेशन (डीसीसी) ने शहर के दोनों क्रिकेट स्टेडियमों के आसपास सफाई अभियान के लिए टीम बनाई है. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों में मच्छरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई, इसलिए हमने इसकी रोकथाम के लिए कुछ कदम उठाए हैं, जिनके अंतर्गत दोनों स्टेडियमों के आसपास लगभग तीन किलोमीटर के क्षेत्र में मच्छरों को मारने के लिए अभियान चलाया जा रहा है"

उन्होंने इस अभियान के बारे में कहा, "डीसीसी अधिकारियों के नेतृत्व में हमारी विशेष टीम स्टेडियम के आस पास सघनता से मच्छर मारने वाली दवाइयों का छिड़काव कर रही है. इसके अलावा, सभी गड्ढों और सीवर को भी भरा जा रहा है, जिससे मच्छरों के पनपने की गुंजाइश न रहे." उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि यहां होने वाले मैच पूरी तरह मच्छर मुक्त हों."

मच्छरों के खिलाफ इस अभियान के तहत उन होटलों के आसपास भी छिड़काव किया जाएगा, जहां क्रिकेट खिलाड़ी ठहरेंगे. बांग्लादेश में मलेरिया ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है, लेकिन डेंगू का प्रकोप शहरों में भी है.

भारत और श्रीलंका के साथ बांग्लादेश 10वें क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. ढाका में वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 17 फरवरी को होगी और इसके बाद 19 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मैच खेला जाएगा.

1971 में बांग्लादेश के वजूद के बाद यह पहला मौका है, जबकि वह वर्ल्ड कप आयोजित कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बंग्लादेश की बेहतर छवि बनाने के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें ढाका को वर्ल्ड कप के दौरान भिखारी मुक्त करना भी शामिल है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें