1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप में सबसे महान हैं सचिनः स्ट्रॉस

२६ फ़रवरी २०११

इंग्लैंड के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस ने तेंदुलकर को दुनिया भर में क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी कहा है. स्ट्रॉस ने कहा दो दशकों का सचिन का खेल बताता है कि रविवार के मुकाबले के लिए वह कितने तैयार हैं.

तस्वीर: ap

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच बैंगलोर में मैच होना है. इससे पहले शनिवार को स्ट्रॉस ने कहा, "पिछले दो दशकों से सचिन क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं." सचिन के नाम एक तरह से क्रिकेट में बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं पूरी दुनिया के गेंदबाजों के लिए वह सबसे कठिन चुनौती हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी भी सचिन को काबू में करने के तरीके ढूंढने की कोशिश में हैं. स्ट्रॉस ने कहा, "पिछले दो दशकों में सचिन का जैसा प्रदर्शन रहा है उससे समझा जा सकता है कि वह मैच के लिए कितने तैयार हैं."

तस्वीर: AP

पिछले वर्ल्ड कप में तो सचिन केवल 64 रन ही बना सके क्योंकि टीम इंडिया पहले दौर में ही मुकाबले से बाहर हो गई. अब इस बार के क्रिकेट महाकुंभ में सचिन पिछला हिसाब जरूर पूरा करना चाहेंगे जो मुमकिन है कि उनका आखिरी विश्व कप हो. स्ट्रॉस ने ये भी कहा, "सचिन के बारे में कभी कोई गलत बात नहीं कह सकता. निश्चित रूप से वहि असली दिग्गज हैं."

तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 17 बार अर्धशतक लगाया है जिनमें सात बार तो केवल 2003 के वर्ल्ड कप में बने. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके अलावा 1996 और 2003 में वह सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. सचिन के नाम करियर में सबसे ज्यादा रन, सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (200), सबसे ज्यादा मैच, सबसे ज्यादा शतक, किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक और सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है. ये तो थी वन डे मैचों की बात. टेस्ट का हाल भी कमोबेश यही है और गिनती जारी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें