1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप सचिन और भारत काः विराट

३ फ़रवरी २०११

भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन विराट कोहली भी अपने दूसरे साथियों की तरह वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए जीतना चाहते हैं. उनका कहना है कि दो हफ्ते में खिताबी जंग शुरू हो रही है और यह सचिन के लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा.

तस्वीर: AP

दिल्ली में एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने कहा, "उन्होंने (सचिन तेंदुलकर) अपने करियर में जो कुछ हासिल कर लिया है, मुझे नहीं लगता कि कोई और हासिल कर सकता है. इसलिए कितना अच्छा हो कि हम यह वर्ल्ड कप सिर्फ अपने फैन के लिए नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर के लिए भी जीत पाएं, जो एक खास शख्सियत हैं."

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले विराट कोहली का कहना है कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया को बाहरी दबाव से निपटने की चुनौती होगी ताकि वे खेल पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें. 22 साल के कोहली ने कहा, "वर्ल्ड कप खेलना ही बहुत बड़ा दबाव है. लोग हमसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. इसलिए जरूरी है कि हम उस दबाव से अलग होकर खेल पर ध्यान देते रहें."

विराट कोहली ने भारत के लिए 45 वनडे खेले हैं और इसमें उनका औसत 47 के आस पास है. उनका कहना है कि वह अपने नैसर्गिक खेल पर ध्यान देंगे. कोहली कहते हैं कि दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने अनुभव किया है कि अगर आप अपना खेल छोड़ कर कुछ खास करने की कोशिश करते हैं तो इससे सारा मामला खराब हो जाता है.

कोहली ने इस बात से इनकार किया कि भारतीय टीम चोट से जूझ रही है लेकिन उन्होंने अफसोस जताया कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत के चोटी के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर चोटिल होकर टीम से बाहर रहे.

तेज तर्रार बल्लेबाज का कहना है कि वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें