1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप से नहीं टकराना चाहता बॉलीवुड

१७ फ़रवरी २०११

आने वाले दो महीनों तक भारत में लोगों पर क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा. इसीलिए बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों को इस दौरान रिलीज करने से बच रहे हैं क्योंकि सब तो वर्ल्ड कप क्रिकेट से चिपके होंगे तो फिल्म देखने कौन जाएगा.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

इस बार वर्ल्ड कप बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ साथ भारत की धरती पर हो रहा है, इसलिए बॉलीवुड क्रिकेट से नहीं टकराना चाहता है. यह बात तय है कि सब कुछ छोड़छाड़ कर लोग टीवी से चिपके रहेंगे. टीवी पर भी क्रिकेट को छोड़ बाकी एंटरटेनमेंट चैनलों को भी खास तवज्जो नहीं मिलेगी. ऐसे में सिनेमा जाने की फुरसत किसे होगी, जो बॉलीवुड वाले अपनी फिल्मों को रिलीज करें.

तस्वीर: AP

वैसे भी मार्च का महीना स्कूल और यूनिवर्सिटी परीक्षाओं की वजह से आईनोक्स लेजर, पीवीआर और सिनेमैक्स जैसी मल्टीप्लेक्स चेन्स के लिए कमजोर ही रहता है. ऊपर से वर्ल्ड कप क्रिकेट हो तो फिल्मों को रिलीज करना और ज्यादा घाटे का सौदा होगा.

इस साल मार्च और अप्रैल में 23 फिल्मों को रिलीज किया जाना है. पिछले साल इन दो महीनों में 30 फिल्में परदे पर आईं. इनमें से कुछ ही फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार थे.

इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के चीफ फाइनेंशल ऑफिसर कमल जैन कहते हैं, "हमने जानबूझ कर अपनी बड़ी फिल्में वर्ल्ड कप क्रिकेट के बाद रिलीज करने की योजना बनाई है. इससे दर्शकों पर फर्क पड़ता है और हम कोई चांस नहीं लेना चाहते."

वहीं सिनेमैक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव सुनील पंजाबी कहते हैं कि उनकी मल्टीप्लेक्स चेन का मानना है कि दर्शकों की संख्या घट कर 23 प्रतिशत तक हो सकती है. आम तौर पर वर्ल्ड कप के दौरान दर्शकों की संख्या 26-27 प्रतिशत रहती है.

वैसे वर्ल्ड कप से प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को विज्ञापनों से मोटी कमाई होने की संभावना है. वर्ल्ड कप क्रिकेट और उसके बाद होने वाले आईपीएल के चौथे सीजन से कुल मिलाकर 17.5 अरब रुपये का राजस्व जुटने की उम्मीद है. होटल उद्योग भी वर्ल्ड कप के दौरान अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर रहा है.

ट्राइडेंट होटल के अध्यक्ष रतन केसवानी कहते हैं, "पिछले साल के मुकाबले इस बार फरवरी हमारे लिए बहुत अच्छी साबित हो रही है क्योंकि वर्ल्ड कप इसी महीने में है." एयरलाइंस कंपनियों को भी वर्ल्ड कप का फायदा मिल रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें