1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल वर्ल्ड कप

४ मार्च २०१४

ब्राजील में फुटबॉल वर्ल्ड कप को सौ दिन बचे हैं. अब उसमें भाग लेने वाली टीमों के लिए इस हफ्ते होने वाले दोस्ताना मैच अहम हैं. राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का यह आखिरी मौका होगा.

तस्वीर: Getty Images

व्यस्त क्लब सीजन के बीच वर्ल्ड कप शुरू होने के 99 दिन पहले अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होते हैं. मई में अधिकांश कोच वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमों की घोषणा करते हैं. मेजबान ब्राजील अपना दोस्ताना मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानेसबर्ग में खेलेगा. कोच लुइस फेलिपे स्कोलारी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कड़े मुकाबले की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले नवंबर में स्पेन को हराया था.

उधर जर्मनी श्टुटगार्ट में चिली के खिलाफ खेल रहा है और कोच योआखिम लोएव ने अपने स्टार खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस पर चिंता जताई है. लोएव ने कहा, "कागज पर हमारे पास टॉप टीम है, लेकिन इस समय हकीकत कुछ और है." जर्मन टीम के कुछ खिलाड़ी पिछले महीनों में चोटिल रहे हैं जबकि कुछ दूसरे लय की समस्या का सामना कर रहे हैं.

जर्मन टीम फाइल फोटोतस्वीर: picture alliance/augenklick/GES

मजबूत इरादे

चिली की टीम के इरादों पर भी संदेह नहीं किया जा सकता. खोर्खे साम्पाओली की टीम ने नवंबर में अपने पिछले यूरोप दौरे पर इंगलैंड को 2-0 से हराया था. चिली वर्ल्ड कप के अपने ग्रुप में स्पेन, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. ऑस्टेलिया लंदन के मिलवॉल्स ग्राउंड में इक्वाडोर के खिलाफ खेल रहा है. इसके अलावा बुखारेस्ट में रोमानिया का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा जबकि यूक्रेन और अमेरिका का मैच यूक्रेनी संकट के कारण कीव में न होकर साइप्रस में होगा.

फुल बैक पर खेलने वाले युवा खिलाड़ी ल्यूक शॉ ने साउथैम्प्टन के लिए प्रीमियर लीग में जबरदस्त खेल दिखाया है लेकिन वेम्बली में डेनमार्क के खिलाफ दोस्ताना मैच उनके लिए गर्मियों से पहले इंग्लैंड के मैनेजर रॉय हॉजसन को यह दिखाने का मौका होगा कि वे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के लिए तैयार हैं. शॉ को राष्ट्रीय टीम के लिए पहली बार बुलाया गया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि उनकी आंखें फिलहाल वर्ल्ड कप पर नहीं हैं.

हॉजसन ने पिछले हफ्ते कहा कि यह अंतिम टीम नहीं हैं. "यह तथ्य कि कोई इस सूची में है यह नहीं बताता कि वह सात स्टैंडबाय में शामिल होगा क्योंकि इस पर मैं अंतिम समय तक राय बदल सकता हूं." इंग्लैंड की वर्ल्ड कप की शुरुआत इटली के साथ मुकाबले से होगी, इसलिए उनकी नजर स्पेन के साथ होने वाले दोस्ताना मैच पर भी होगी.

ब्राजील में विश्व कप की तैयारीतस्वीर: Jefferson Bernardes/AFP/Getty Images

यूरो फाइनल

मैड्रिड के विंसेंटे काल्डेरोन स्टेडियम में होने वाले मैच में यूरो कप का फाइनल दोहराया जाएगा, जिसमें स्पेनी टीम की 4-0 से जीत हुई थी. यह मैच ब्राजील में जन्मे स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा का स्पेन के लिए पहला मैच होगा. 25 वर्षीय कोस्टा ने इस सीजन में स्पेनी लीग में 21 गोल किए हैं और स्पेन को उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए ब्राजील के फुटबॉल संघ के साथ झगड़ना पड़ा है. कोच विंसेंटे डेल बोस्क का कहना है, "उसका मामला खास है, वह ब्राजील में पैदा हुआ लेकिन स्पेन में फुटबॉलर बना और अपने क्लब में दिखाया कि वह टीम में आने के काबिल है. इसलिए हमने उसे टीम में शामिल किया है."

वर्ल्ड कप में स्पेन का पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा जिसे उसने 2010 के फाइनल में हराया था. डच टीम फ्रांस के साथ दोस्ताना मैच में वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. कोच लुइस फान खाल, डेवी क्लासेन जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जबकि फ्रांसीसी टीम में अन्तोआं ग्रीजमन जैसे नए चेहरे हैं जिसने ला लीगा में इस सीजन में 15 गोल किए हैं. फ्रांस के कोच दिदिये देशां यूक्रेन के खिलाफ वर्ल्ड कप में ले जाने वाली नाटकीय जीत की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, "मैं वही माहौल नहीं बना सकता लेकिन हमें वही भावना और इच्छाशक्ति दिखाने की जरूरत है."

एमजे/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें