1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड चैंपियनशिप में सुशील को सोना

१३ सितम्बर २०१०

भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले सुशील भारत के पहले पहलवान बन गए हैं. रविवार को मॉस्को में उन्होंने यह कारनामा किया.

ओलंपिक पदक भी जीतातस्वीर: AP

सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय पहलवान बने. हरियाणा के सुशील ने रूस के गोगाएव एलान को फाइनल में मुकाबले में 3-1 से हराकर सोना हासिल किया. सुशील 66 किलोग्राम वर्ग में फ्री स्टाइल पहलवान हैं.

इस प्रतियोगिता के पहले दौर में ही सुशील को बाई मिल गई. उसके बाद उन्होंने ग्रीस के आकृतिदिस, जर्मनी के मार्टिन सेबास्टियन और मंगोलिया के बुयान जाव को अलग अलग दौर में मात देकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. सेमीफाइनल में सुशील ने अजरबैजान के हासानोव जाबरायिल को हराया.

ओलंपिक 2008 में भी जीततस्वीर: AP

सुशील कुमार के अलावा कोई अन्य भारतीय इस प्रतियोगिता में पदक की दौड़ में ज्यादा दूर नहीं दौड़ पाया. सुशील की जीत के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष जीएस मांदेर ने भारतीय अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "यह एक महान जीत है. हाल के दिनों में सुशील का प्रदर्शन अच्छा रहा है इसलिए हम उससे गोल्ड की उम्मीद कर रहे थे. और आज तो वह अपनी बेहतरीन फॉर्म में थे. फाइनल में वह रूसी पहलवान पर पूरी तरह हावी रहे, जो दिखाता है कि उनके खेल की क्वॉलिटी क्या है."

सुशील की इस जीत से नई दिल्ली के कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं. हाल ही में डोपिंग में पकड़े जाने की वजह से भारत के तीन सीनियर पहलवान टीम से बाहर हो गए. इस वजह से भारतीय कुश्ती की छवि पर दुनियाभर में असर पड़ा, लेकिन सुशील की यह जीत उस छवि को सुधारने का काम कर सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें