1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ नारंग को सोना

६ अक्टूबर २०१०

भारत के गगन नारंग ने अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. उन्होंने ओलंपिक विजेता अभिनव बिंद्रा को भी पछाड़ दिया.

तस्वीर: AP

दुनिया के तीसरे नंबर के शूटर गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल में फिर एक बार कमाल कर दिया और पूरे 600 अंक हासिल कर लिए. इस तरह उन्होंने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर कर लिया और उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा गोल्ड मिला.

उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

क्वालिफाइंग राउंड में पूरे 600 अंक बटोरने के बाद नारंग को फाइनल राउंड में 103.6 अंक मिले, जबकि बिंद्रा को 103 अंकों से ही संतोष करना पड़ा. बिंद्रा ने क्वालिफाइंग राउंड में 595 अंक बटोरे थे. इंग्लैंड के जेम्स हकल को 102.5 अंकों के साथ कांस्य पदक मिला.

तस्वीर: AP

उधर, महिलाओं की पिस्तौल स्पर्धा में अनीसा सैयद ने फिर सोने पर हाथ साफ किया. राही सरनोबत को रजत पदक मिला. इस तरह भारत की पदक तालिका में सात स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक आ गए हैं.

नारंग ने जैसे ही पर्फेक्ट 600 अंक जुटाए, उन्होंने अपनी राइफल हवा में उठा कर जश्न मनाया. हाल के दिनों में गगन नारंग ने बेहतरीन शूटिंग की है और उन्हें चाहने वालों का कहना है कि बिंद्रा की छाया में नारंग को वह जगह नहीं मिल पाई, जिसके वह हकदार हैं.

नारंग ने सोना जीतने के बाद कहा, "घर में ऐसा शानदार प्रदर्शन करना बेहतरीन अनुभव रहा. मैं ऐसा ही प्रदर्शन करते रहने की कोशिश करूंगा."

दरअसल आंकड़ों के मुताबिक गगन नांरग ने अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने दो साल पहले बैंकॉक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 703.5 स्कोर किया था, जबकि दिल्ली में 703.6 अंक. लेकिन अंतररराष्ट्रीय शूटिंग फेडरेशन कॉमनवेल्थ गेम्स को मान्यता नहीं देता है. फेडरेशन के प्रतिनिधि डेविड पारिश ने कहा कि हो सकता है कि फेडरेशन इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड मान ले और वे उसके फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

इन दोनों शूटरों ने मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल युगल मुकाबले में भी गोल्ड जीता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें