1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वाका वाका को पीछे छोड़ देंगेः रहमान

१६ अगस्त २०१०

दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों का थीम सॉन्ग अगले दस दिन में आधिकारिक तौर पर रिलीज हो जाएगा. लेकिन इसे रचने वाले एआर रहमान का कहना है कि यह गीत लाजवाब होगा और शकीरा के वाका वाका को पीछे छोड़ देगा.

अद्भुत होगा थीन सॉन्गतस्वीर: AP

रहमान का कहना है कि कॉमनवेल्थ खेलों के थीम सॉन्ग के लिए थोड़ा सा और इंतजार करना होगा क्योंकि वह अभी इसे फाइनल टच दे रहे हैं. वह कहते हैं, "मैं इस गीत पर पिछले छह महीनों से काम कर रहा हूं. इसमें कोरस के साथ मेरी ही आवाज इस्तेमाल की गई है. मैं वादा करता हूं कि यह इस खेल आयोजन का बड़ा हिस्सा होगा. कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी भारत में नहीं हुआ."

वैसे रहमान ने गाने के शुरुआती बोलों 'यारो इंडिया बुला लिया' से ज्यादा इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया. वह कहते हैं कि बेहतर होगा कि इसे सही तरह से लॉन्च किया जाए. उनके मुताबिक, "मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. मुझे गीत को बोल थोड़े सही करने हैं और अभी उसमें कुछ म्यूजिक और डालना है. लेकिन यह गीत भारत के बारे में है, उसकी ऊर्जा और जीत के बारे में है. हम चाहते हैं कि खेलों के उद्घाटन के वक्त सब लोग हमारे साथ इसे गाएं. यह सादा है लेकिन साधारण नहीं."

वाका वाका प्रस्तुत करतीं शकीरातस्वीर: AP

जब रहमान से पूछा गया कि क्या उनके गाने पर विश्व कप फुटबॉल के लिए तैयार शकीरा के वाका वाका की छाप होगी तो उनका जवाब था, बिल्कुल नहीं. वह कहते हैं, "यह वाका वाका नहीं है. हम इससे भी आगे जाना चाहते हैं. यह बताना मुश्किल है लेकिन जब आप इसे सुनेंगे तो आपको यह पसंद आएगा."

रहमान ने एक ऑर्केस्ट्रा भी तैयार किया है जिसे वह देश की सांस्कृतिक विरासत और महात्मा गांधी को समर्पित करना चाहते हैं. वह बताते हैं, "इस गीत को तैयार करने के लिए मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आप समझ सकते हैं कि मैं इसे लेकर कितना गंभीर हूं." रहमान बताते हैं कि उन्हें पहले इस बात की चिंता हो रही थी कि क्या मंत्रियों का समूह उनके बनाए थीम सॉन्ग को पसंद करेगा. वह कहते हैं, "मुझे थोड़ी चिंता थी क्योंकि मंत्रियों के समूह में उम्रदराज लोग शामिल थे. लेकिन उन सब ने इसे पंसद किया."

खेलों की आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी का कहना है कि इस गीत पर सब भारतीयों को गर्व होगा. वह कहते हैं, "मंत्रियों के समूह ने अपनी 26वीं बैठक में कल अपनी सहमति दे दी. मुझे उम्मीद है कि रहमान का गीत हर भारतीय को खुशी देगा और जागरुकता फैलाएगा." खेलों के उद्घाटन समारोह में खुद रहमान थीम सॉन्ग को लाइव पेश करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें