1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वापसी करना चाहते हैं जुल्करनैन हैदर

३० अप्रैल २०११

पाकिस्तान के जुल्करनैन हैदर ने करियर का एक ही टेस्ट मैच खेला था कि उन्हें संन्यास का एलान करना पड़ा. पिछले साल मैच फिक्सरों से घबराकर लंदन भाग जाने वाले हैदर अब अपने वतन में हैं और वापसी करना चाहते हैं.

जुलकरनैनः वापसी के लिए तत्पर
जुलकरनैनः वापसी के लिए तत्परतस्वीर: AP

लंदन में पांच महीने गुजारने वाले हैदर इसी हफ्ते पाकिस्तान लौटे. 25 वर्षीय हैदर का कहना है, "मैं क्रिकेट न खेल कर शायद अपना कीमती वक्त गंवा रहा हूं लेकिन मैं वापसी करूंगा. मेरे क्रिकेट को पहले ही बहुत नुकसान उठाना पड़ा है और मैं अपने खेल को बहुत मिस करता हूं क्योंकि राष्ट्रीय टीम में आने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी."

एक टेस्ट मैच के अलावा अच्छे विकेटकीपर और बल्लेबाज समझे जाने वाले हैदर ने चार वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल लंदन में संन्यास का एलान किया. हैदर का कहना है कि अपने करियर की शुरुआत में ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया, लेकिन इस खेल से उन्हें प्यार है और इसीलिए खेलते रहे. वह कहते हैं, "आप समझ सकते हैं कि यह खेल मेरे लिए क्या मायने रखता है. इसलिए सोचिए क्यों मैंने राष्ट्रीय टीम में होते हुए लंदन जाने का फैसला किया."

एक ही टेस्ट खेला हैतस्वीर: AP

जुल्करनैन हैदर शुक्रवार को अपने शहर लाहौर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी क्रिकेट में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की छानबीन कर रहे हैं. वह कहते हैं, "पीसीबी और आईसीसी अपने अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी क्रिकेट में मौजूद भ्रष्टाचार में शामिल हैं, उनके नाम जल्द उजागर होंगे."

हैदर का कहना है कि उन्होंने पिछले नवंबर में बहुत सोचने के बाद ही लंदन जाने के लिए दुबई में टीम के होटल को छोड़ा. वह कहते हैं, "अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो आपसे यह सब नहीं कह रहा होता जो मैं कह रहा हूं." हैदर पिछले साल दुबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज के बीच में ही बिना बताए लंदन चले गए. वहां पहुंच कर हैदर ने बताया कि उन्हें मैच फिक्सिंग में सहयोग न करने पर धमकियां दी जा रही हैं.

उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पुलिस ने सियालकोट में सट्टेबाजों के एक गिरोह को पकड़ा है और इनमें से कुछ ने मान लिया है कि वह हैदर को धमकी भरे फोन करते रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें