1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वापस पृथ्वी पहुंचा अंतरिक्ष यान एंडेवर

२२ फ़रवरी २०१०

अमेरिकी अंतरिक्ष यान एंडेवर छह अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रविवार को वापस धरती पहुंच गया. उसे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में कुछ मरम्मत करने दो हफ़्ते के मिशन पर भेजा गया था.

तस्वीर: AP

शुरुआत में अमेरिकी राज्य फ़्लोरिडा के केप कैनेडी पर बादल छाए हुए थे और लगभग एक घंटे तक कंप्यूटर में परेशानियों की वजह से एंडेवर से संपर्क नहीं हो पा रहा था. लेकिन जब मौसम साफ हो गया तब शटल को ज़मीन पर उतरने की इजाज़त मिली.

मिशन नियंत्रण ने वापस आए छह अंतरिक्ष यात्रियों से कहा, "एक बढ़िया मिशन के लिए आप सब को मुबारक." एंडेवर के कमांडर जॉर्ज ज़ाम्का ने कहा. "घर आने पर बहुत ही अच्छा लग रहा है. हमारे लिए यह यात्रा काफी रोमांचक रही."

एंडेवर के ऐस्ट्रोनॉटों ने ट्रैंक्विलिटी नाम के अंतिम हिस्से को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आईएसएस से जोड़ा. यह ऐसा मॉड्यूल है जिसमें मनुष्य का रहना मुमकिन है. इस मॉड्यूल में सांस लेने और जीवन के लिए सारी ज़रूरी मशीनों को लगाया गया है.

अंतरिक्ष यान एंडेवर ट्रैंक्विलिटी मॉड्यूल के साथतस्वीर: picture alliance/dpa

माना जाता है कि ट्रैंक्विलिटी मॉड्यूल से पृथ्वी के अब तक के सबसे ख़ूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी ट्रैंक्विलिटी से पृथ्वी की नई तस्वीरों को सराहा.

ट्रैंक्विलिटी के लगने के साथ अब आईएसएस को केवल शोध के लिए आवश्यक सामग्री और पुर्ज़ों की ज़रूरत होगी जिसके बाद आईएसएस तैयार हो जाएगा. एंडेवर मिशन के ख़त्म होने के साथ साथ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को इस बात का भी ध्यान रखना था कि एंडेवर बहुत जल्द अंतरिक्ष मिशनों के क़ाबिल नहीं रहेगा.

साथ ही नासा को यह भी देखना है कि आईएसएस को सही समय पर बना लिया जाए. अमेरिका आईएसएस को पूरा करने के लिए और चार मिशन भेजने वाला है. अमेरिका के साथ रूस, जापान, कनाडा और यूरोपीय देशों ने आईएसएस को पूरा करने में अपना योगदान दिया है.

रिपोर्टः एएफ़पी/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें