1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वामपंथियों से हो सकता है समझौता: मनमोहन

कुलदीप कुमार, नई दिल्ली१६ अप्रैल २००९

पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नया राजनीतिक पांसा फेंका है और कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वाम दलों के साथ फिर से रिश्ते जोड़े जा सकते हैं. हालांकि वाम दलों ने इस संभावना से इनकार किया है.

वामदलों का साथ छूटने का अफ़सोसतस्वीर: AP

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें वामदलों का साथ छूटने का अफ़सोस है लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद यदि ज़रुरत हुई तो उनके साथ फिर से संबंध कायम हो सकता है.

प्रकाश करात ने संभावना से इनकार कियातस्वीर: UNI

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीपीएम के महासचिव प्रकाश कारत ने कहा कि इसकी कोई संभावना नहीं है और उनकी पार्टी गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी सरकार के गठन की कोशिश कर रही है. सीपीआई के सचिव डी राजा ने भी कहा हमें कई नीतियों पर मनमोहन सिंह और उनकी सरकार के साथ समस्या हैं.

मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय दल राष्ट्र के विकास में बाधा हैं. इस पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया थी कि क्षेत्रीय दल ही क्षेत्र की समस्याओं से परिचित होते हैं और यदि क्षेत्र कमज़ोर हुए तो केंद्र भी मज़बूत नहीं रह सकता.

गुरूवार को पहले चरण के मतदान में 1,715 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे. निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. 15 राज्यों और 2 केन्द्रशासित प्रदेशों में फैली 124 लोकसभा सीटों पर चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा. इन सीटों पर तो चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम ही रुक गया था, लेकिन शेष सीटों पर प्रचार गर्मी पकड़ता जा रहा है.

आडवाणी-मनमोहन दे रहे हैं एक दूसरे के ख़िलाफ़ कड़े बयानतस्वीर: UNI

कर्नाटक के बीदर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी को आरएसएस का गुलाम बता दिया. दरअसल आडवाणी और उनके पार्टी के सहयोगी पिछले सालों में जिस तरह से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर व्यक्तिगत हमले करते रहे हैं, उनसे कांग्रेस और ख़ुद मनमोहन सिंह तिलमिला गए हैं और पलट कर वार कर रहे हैं.

इस बार चुनाव के नतीजों को लेकर अटकलों का बाज़ार कुछ कम गर्म रहेगा क्योंकि निर्वाचन आयोग ने सभी पांच चरणों का मतदान समाप्त होने तक, यानी 13 मई तक सभी तरह के एग्जिट पोल पर पाबंदी लगा दी है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें