1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या पाकिस्तान में वायु प्रदूषण के लिए भारत जिम्मेदार है

४ नवम्बर २०२४

वायु गुणवत्ता रेटिंग एजेंसी आईक्यूएयर के अनुसार लाहौर पिछले दिनों दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 1,900 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था.

लाहौर की सड़क पर घूमता बाइक सवार
बीते दिनों लाहौर का एक्यूआई 1,900 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया थातस्वीर: Arif Ali/AFP/Getty Images

पाकिस्तान के शहर लाहौर में वायु प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की वजह से प्राइमरी स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. 

सरकारी आंकड़ों और स्विस वायु गुणवत्ता निगरानी समूह आईक्यूएयर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच चुका है.

बीते दिनों शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 1,900 पहुंच गया था जो स्थानीय सरकार के लिए हैरान करने वाला आंकड़ा था. बता दें कि 300 से ऊपर का एक्यूआई खतरनाक की श्रेणी में आता है.

भारत के 10 शहरों में 7 फीसदी मौतें वायु प्रदूषण सेः रिपोर्ट

सरकार ने क्या कदम उठाए

मौजूदा हालात पर पंजाब प्रांत की मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अपने घरों से बाहर न निकलें. यह स्मॉग बच्चों के लिए खतरनाक है. स्कूलों में मास्क अनिवार्य होना चाहिए. हम सीनियर क्लास के बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया गया है और अस्पतालों को स्मॉग काउंटर दिए जाएंगे."

प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने पेट्रोल-डीजल से चलने वाले तीन पहिए वाले रिक्शे पर प्रतिबंध लगाया है और कई जगहों पर निर्माण कार्य बंद करने के आदेश दिए हैं.

सरकार ने फैक्ट्रियों, वाहनों और फसल अवशेष जलाए जाने की निगरानी के लिए विशेष पुलिस बल भी तैनात किए हैं.

आईक्यूएयर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैतस्वीर: K.M. Chaudary/AP Photo/picture alliance

भारत को बताया जिम्मेदार

औरंगजेब ने लाहौर में खराब होती हवा के लिए पड़ोसी भारत को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि भारत से आने वाली हवा अपने साथ प्रदूषण लेकर आती है जिससे लाहौर की हवा खराब हो रही है.

उन्होंने कहा, "भारत से बात किए बगैर और बिना दोनों देशों के प्रयासों से इस मुद्दे को हल नहीं किया जा सकता है."

क्या इस दिवाली आपने सांस की बीमारियों का जश्न मनाया?

क्या भारत सच में जिम्मेदार है

पंजाब के पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 से लेकर 2023 तक के पांच सालों में लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार गिरा है.

यह रिपोर्ट दिखाती है कि खराब वायु गुणवत्ता के प्रमुख स्रोत में उद्योगों और वाहनों से निकलने वाला धुआं शामिल है. इसके अलावा खेती की पद्धतियां, जैव ईंधन और कचरे को जलाना, धूल और सीमा पार से आने वाला प्रदूषण अन्य स्रोतों में शामिल हैं.

इसके अलावा ईंट भट्ठे, कपड़ा उद्योग, स्टील कारखाने, कागज और पेपर बनाने वाली मिलों से निकलने वाला धुआं पंजाब प्रांत में वायु प्रदूषण के लिए बड़े स्तर पर जिम्मेदार है.

सर्दियों की शुरुआत के साथ भारत और पाकिस्तान में स्मॉग की समस्या पैदा हो जाती हैतस्वीर: K.M. Chaudary/AP Photo/picture alliance

वायु प्रदूषण से नुकसान

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में स्मॉग की समस्या काफी बढ़ जाती है क्योंकि ठंड की वजह से प्रदूषण जमीन के नजदीक रुक जाता है और ऊपर नहीं आ पाता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वायु प्रदूषण कई बीमारियां पैदा कर सकता है. लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने से दिल का दौरा, दिल से जुड़ी बीमारियां, फेफड़ों का कैंसर और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष रूप से इसका बुरा असर पड़ सकता है क्योंकि उनके फेफड़े कम विकसित होते हैं. यूनिसेफ के अनुसार, दक्षिण एशिया में लगभग 60 करोड़ बच्चे खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण के संपर्क में हैं.

एवाई/आरपी (रॉयटर्स/एएफपी/डीपीए)

लाहौर और दिल्ली की हवा सबसे जहरीली

03:46

This browser does not support the video element.

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें