1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वार्न पत्नी से दोबारा दूर हुए

१३ दिसम्बर २०१०

शादी शुदा ब्रिटिश अभिनेत्री लिज हर्ले के साथ नैन मटक्के की खबरों के बीच महान स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर शेन वार्न ने अपनी पूर्व पत्नी से अलग होने की पुष्टि कर दी है. वे रिश्ता ठीक करने की कोशिश कर रहे थे.

तस्वीर: UNI

वार्न और उनकी पूर्व पत्नी साइमन कलाहन का पांच साल पहले ही तलाक हो चुका है. लेकिन हाल के दिनों में वे अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने मेलबर्न के एक घर में साथ में रहना भी शुरू कर दिया था. दोनों के तीन बच्चे हैं.

पर अब लिज हर्ले के साथ शेन वार्न की लंदन वाली तस्वीरें मीडिया में आने के बाद 41 साल के लेग स्पिनर को इस मामले में बयान जारी करना पड़ा. वार्न और हर्ले को लंदन की सड़कों पर गलबहियां डाले घूमते देखा गया और उनकी ऐसी तस्वीरें भी प्रकाशित हुईं.

महान स्पिनर शेन वार्नतस्वीर: AP

वार्न ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा, "दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ समय पहले मैं और साइमन अलग हो चुके हैं. हमारे नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार इस बारे में जानते हैं. यह एक निजी मामला है और हमने इसे सार्वजनिक नहीं किया. हम दोस्त हैं और बने रहेंगे."

ऐसी रिपोर्टें थीं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शेन वार्न अपना संन्यास खत्म कर ऑस्ट्रेलिया की टीम में लौटने की कोशिश करेंगे. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है और रिकी पोंटिंग पर दबाव बढ़ गया है.

वार्न सुर्खियों में तो आए लेकिन दूसरी वजह से. यह पहला मौका नहीं है कि वार्न लड़कियों की वजह से खबरों में हैं. करीब 10 साल पहले वार्न कुछ लड़कियों के साथ देखे गए थे, जिसकी वजह से उनकी उप कप्तानी चली गई. इसके बाद भी उनके बारे में ऐसी खबरें आती रहीं और आखिरकार उनकी पत्नी साइमन ने 2005 में उनसे तलाक ले लिया.

वार्न आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी करते हैं, जिसने पहला आईपीएल मुकाबला जीता है.

इस साल जुलाई में वार्न की मुलाकात ब्रिटेन की मॉडल अभिनेत्री लिज हर्ले से हुई, जिसके बाद उनकी करीबियां बढ़ती चली गईं. हर्ली ने भारत के उद्योगपति अरुण नायर से शादी की है लेकिन उनके रिश्ते भी हाल के दिनों में खराब हुए हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें