1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विंबलडन से पहले अच्छे फॉर्म में फेडरर

१७ जून २०१३

जर्मन शहर हाले का एटीपी टूर्नामेंट जीतने के बावजूद स्विस टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर विश्व वरीयता में तीसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर सर्बिया के नोवाक जोकोविच और दूसरे नंबर पर ब्रिटेन के एंडी मरे हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

फेडरर ने हाले के एटीपी फाइनल में रूस के मिखाइल यूझनी को तीन सेटों के मैच में हराकर सीजन का अपना पहला खिताब जीता. हाले में उनकी यह छठी जीत थी. 31 वर्षीय फेडरर की करियर की यह 77वीं जीत थी, लेकिन 2012 में सिनसिनेटी में अमेरिकी ओपन के बाद यह उनका पहला टाइटल था. अपने 77वें टाइटल के साथ उन्होंने अमेरिका के जॉन मैकेनरो की बराबरी कर ली है, जो पूरे करियर में खिताबों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं.

मिखाइल यूझनी से पहला सेट हार जाने के बाद पूर्व विश्व नंबर एक ने जबरदस्त वापसी की और दो घंटे के खेल में यूझनी को एक के मुकाबले दो सेटों से हराकर आपसी 15 मुकाबलों में अपना बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए रखा. अगले हफ्ते 8वें विंबलडन टाइटल के लिए जूझने वाले फेडरर ने हाले की जीत के बाद कहा, "जीत सब कुछ हल कर देती है. मैं अपने गेम से संतुष्ट हूं और आने वाले समय के लिए आश्वस्त, तरोताजा और उत्साहित हूं."

टॉमी हासतस्वीर: picture-alliance/dpa

फेडरर के लिए हाले का कोर्ट विंबलडन से पहले प्रैक्टिस के लिए आदर्श जगह थी. इससे पहले 2013 के अपने एकमात्र फाइनल में रोम में उन्हें रफाएल नाडाल हरा चुके हैं जबकि जो विलफ्रीड सोंगा ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में ही उनका पत्ता साफ कर दिया था. शनिवार को फेडरर ने जर्मनी के टॉमी हास को हराया था. अपने फॉर्म पर खुश फेडरर ने कहा, "मिखाइल ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए जीत की मुझे इतनी खुशी है."

स्विस टेनिस खिलाड़ी ने पहले सेट में पांच ब्रेक प्वाइंट मिस किए. उनमें से चार तो ओपनिंग गेम में थे. एक घंटे के खेल के बाद वे टाई ब्रेकर में हार गए. लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने रूसी टेनिस खिलाड़ी के खिलाफ अच्छा संघर्ष किया और मैच को बराबरी पर लाने में कामयाब रहे. तीसरा सेट जीतकर उन्होंने टाइटिल अपने हिस्से में कर लिया. उन्होंने ग्रास कोर्ट पर होने वाले हाले टूर्नामेंट को 2003 से 2006 तक लगातार चार बार जीता है. इसके अलावा उन्होंने 2008 का टूर्नामेंट भी जीता. हाले की जीत उनके लिए ग्रास कोर्ट पर 13वीं टाइटल जीत थी.

एंडी मरेतस्वीर: Reuters

हाले में फेडरर का 43-5 का रिकॉर्ड है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने जर्मनी के क्वालिफायर मीशा स्वेरेव को सिर्फ 39 मिनट में 6-0, 6-0 से हराया. यह उनके करियर की दूसरी डबल बैगल जीत थी. सेमी फाइनल में उन्होंने हाले के मौजूदा टाइटल होल्डर टॉमी हास को तीन सेटों में हराया. फेडरर ने कहा, "मैं दो दो बार पहला सेट हारा, लेकिन फिर भी जीता. अच्छा महसूस हो रहा है." यूझनी काई निशिकोरी, फिलिप कोलश्राइबर और रिचर्ड गैसक्वेट को हराकर फाइन में पहुंचे थे.

उधर एंडी मरे तीसरी बार क्वींस क्लब के बादशाह बने. उन्होंने मौजूदा चैंपियन मार्टिन चिलिस को 5-7, 7-5, 6-3 से हराया. विंबलडन से पहले वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने क्रोएशिया के पांचवी वरीयता वाले चिलिच को हराया. 26 वर्षीय मरे के लिए पिछले पांच सालों में यह तीसरी जीत रही.

एमजे/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें