1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकास के नए ध्रुव अफ्रीका पहुंचे मनमोहन

२४ मई २०११

अफ्रीका को विकास का नया ध्रुव बताने वाला भारत इससे रिश्ते बेहतर करने में जुट गया है. संसाधनों से भरे महाद्वीप में भारत पकड़ बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचे.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

भारतीय प्रधानमंत्री अफ्रीका-इंडिया शिखर बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इथियोपिया में उनका लाल कालीन पर स्वागत किया गया. देश के उप प्रधानमंत्री हाइलेमारियम डेसालेग्न और इथियोपिया में भारतीय राजदूत बीएस बिष्नोई ने उनका स्वागत किया.

अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले मनमोहन सिंह ने कहा, "अफ्रीका और भारत दोनों को ही युवा आबादी और लोकतांत्रिक मूल्यों का फायदा मिल सकता है. अफ्रीका के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं और यह हमारी ऐतिहासिक साझीदारी की निशानी है."

शिखर भेंट में दोनों पक्ष आपसी हितों पर चर्चा करेंगे और समझा जाता है कि इसके बाद में कोई घोषणापत्र जारी किया जाएगा. हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि वह अफ्रीका में चीन को चुनौती देने नहीं पहुंच रहा है. पश्चिमी देशों का कहना है कि भारत और चीन दोनों अफ्रीका में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. चीन ने हाल के दिनों में अफ्रीका में अपनी पकड़ जबरदस्त तरीके से बढ़ाई है.

भारतीय खेमे का कहना है, "आज भारत और अफ्रीका दोनों आगे बढ़ रहे हैं. अफ्रीका विश्व में विकास का नया ध्रुव बन कर उभर रहा है. दूसरी तरफ भारत भी सतत गति से विकास कर रहा है."

इथियोपिया के बाद भारतीय प्रधानमंत्री तंजानिया भी जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें