1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकिरण के डर से टोक्यो के बाजार में पानी खत्म

२४ मार्च २०११

जापान में परमाणु संकट अब लोगों की रसोई तक पहुंच गया है. टोक्यो में पीने के पानी में विकिरण होने की खबर से दहशत फैल गई है. इस डर के कारण लोगों ने पानी की बोतलें लेना शुरू किया. जिसके बाजार में पानी की कमी हो गई है.

तस्वीर: AP/Kyodo News

अब फुकुशिमा परमाणु बिजली घर से निकलने वाला विकिरण सब्जियों, दूध, नल के पानी और समुद्र के पानी तक पहुंच चुका है. अमेरिका ने जापान से आने वाली दूध से बनी और अन्य चीजें प्रतिबंध लगा दिया है. दक्षिण कोरिया और चीन समेत कुछ अन्य देश भी ऐसा ही कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं.

जापान में दो हफ्ते पहले भूकंप और फिर सूनामी की तबाही ने अब तक 9400 लोगों की जान ले ली है जबकि 14,700 से ज्यादा लोग लापता हैं. यह आपदा अब तक की सबसे महंगी आपदा साबित हुई है. इससे होने वाले नुकसान की कीमत 309 अरब डॉलर यानी लगभग डेढ़ हजार अरब रुपये से भी ज्यादा होने की आशंका है.

खाने पीने की चीजों में विकिरण मिलने से सबसे बड़ा खतरा पैदा हो गया है. नागरिकों के चेहरों पर दहशत साफ देखी जा सकती है. दो छोटे बच्चों की मां एत्सुको नोमुरा ने कहा, "यह बहुत भयानक बात है. यह परमाणु संकट का कुचक्र है. हमारा दूध और सब्जियां तो पहले ही संक्रमित हो चुकी थीं, अब पानी में भी विकिरण पहुंच गए हैं. मैं तो सोच रही हूं कि आगे क्या होगा."

टोक्यो और आसपास के शहरों में दुकानों पर पानी बेचा जा रहा है. एक स्टोर के क्लर्क तोरू किकुताका ने बताया कि हर व्यक्ति को दो लीटर की दो बोतलों से ज्यादा पानी नहीं दिया जा रहा है लेकिन सारा पानी देखते ही देखते बिकता जा रहा है. किकुताका ने कहा कि उन्होंने आज तक कभी ऐसे हालात नहीं देखे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें